आज मझौली जनपद अंतर्गत बनिया टोला में कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
आज श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर अलोपा देवी मंदिर प्रांगण बनियाटोला मे विराट कवि सम्मेलन अयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी
क्षेत्रीय जनपद सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णलाल पयासी (छोटू) ने समस्त ग्रामवासियों से अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम मे पहुँचने की अपील किए है ये महान कवि रहेंगे उपस्थित
कवि रीवा से राम लखन सिंह बघेल, कामता माखन हास्य कलाकार ,डॉ कैलाश तिवारी एवं क्षेत्रीय कवि राजेंद्र शुक्ला महेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे जिसमें आप सभी बघेली कवि सम्मेलन का आनंद उठा सकते हैं।