(मझौली)अलविदा 2018 की कुछ सुर्खियों में रही खबरें

*?(1)ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर किया गया था आंदोलन*
आपको बता दें कि मड़वास रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्टॉपेज के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के अगुवाई में ट्रक और इंजन पर बैठकर ग्रामीण 2 घंटे तक ट्रेन को रोके रहे।

*?(2) मझौली में भी atrocity act पर आंदोलन*

देश के अलावा सीधी जिले के मझौली में भी एट्रोसिटी एक्ट पर सवर्ण समाज द्वारा आंदोलन किया गया था और मझौली एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था।

*?(3)हाथियों का तांडव*

छत्तीसगढ़ सीमावर्ती सीमा से आई हुई हाथियों का तांडव सीधी जिले के मझौली में तांडव हुआ था जिसमें कई गरीबों को बेघर और मौत के घाट भी उतार डी गए थे उसमें से कुछ हाथियों को पढ़ने के बाद हाथी के मौत भी हो गई थी।

?(4)23 दिसंबर को बनास नदी के पास बस हादसा*

सीधी व्यवहारी जाने वाली परिहार बस अभी 23 दिसंबर को एक ट्रक से टकरा गई थी जिसमे ट्रक ड्राइवर और बस सवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

?*(5)गोतरा एवं भुमका रेत उत्खनन भी रहा सुर्खियों में*

भुमका एवं गोतरा रेत खदान में जोरदार अवैध उत्खनन किया गया जो कि लगातार सालों से सुर्खियों में रहा इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही नहीं की गई थी।