प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सामने आए विवाद को भाजपा और उसके नेता तवज्जो देते नजर नहीं आ रहे। अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस में चल रहे विवादों से हमें कोई लेना-देना नहीं है और न ही सरकार गिराने में भी हमारी कोई दिलचस्पी है, लेकिन जनहित के मुद्दों पर लठ लेकर खड़े रहेंगे। उमा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा को सीटें कम मिलीं, लेकिन वोट
ज्यादा मिले हैं, सरकार पर किसी का पेटेंट नहीं है। हम हार के कारण तलाशेंगे। ये पार्टी का अंदरूनी मामला है। शिवराज सरकार की कई योजनाएं बंद करने के सवाल पर उमा ने कहा कि ये सरकार का अधिकार है। मैंने भी सीएम बनते कई योजनाएं बंद कर दी थीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जादू कायम हैं। हम फिर केंद्र में सरकार बनाएंगे।
– हिंदुत्व कोई एजेंडा नहीं
कांग्रेस सरकार के आध्यात्मिक विभाग बनाने पर उमा ने कहा कि हिंदुत्व सरकारी एजेंडा नहीं है। ये तो अनादि काल से चला आ रहा है। जाति के सवाल पर वे बोलीं कि भगवान और भक्त की कोई जाति नहीं होती है।
– मनमोहन पर बनी फिल्म खोल देगी कई राज
एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म पर उमा ने कहा कि जब किताब पर प्रतिबंध नहीं लगा तो फिर फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगना चाहिए। कांग्रेस को एक्सपोज होने का डर है, इसलिए इस तरह की बातें सामने आ रही हैं। 2010 में मुझ पर भी फिल्म बनाने का ऑफर आया था तो मैंने मना कर दिया था।
– मोदी-योगी के रहते मंदिर न बनना लोगों के लिए सदमा
उमा ने कहा कि लोगों के लिए ये आश्चर्यजनक होगा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के रहते राम मंदिर नहीं बन पा रहा। कानून हर मुद्दे का विकल्प नहीं है, सबको मिलकर इस काम में आगे बढऩा होगा। सबकी सहमति से मंदिर बनना चाहिए। मंदिर मुद्दे ने ही भाजपा को लोकसभा में दो सीट से 84 सीट पर पहुंचाया था।