प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में मंत्री बनते ही नाथ के विधायकों ने संचार माध्यमों से दूरी बना ली है। खासतौर पर इन मंत्रियों ने अपने मोबाइल फोन के पुराने नंबर या तो बंद कर दिए या फिर उन्हें उठाना ही बंद कर दिया है। यह हाल तब है जबकि अभी इन विधायकों के मंत्री बने एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है। खास बात यह है कि प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ ने चुनावी रैलियों में साफ-साफ
कहा था कि प्रदेश में जिस दिन कांगे्रस की सरकार बनेगी उस दिन के बाद सीएम आवास व मंत्रियों के घर, फोन, दफ्तर हमेशा खुले रहेंगे। मंत्री बनेे विधायकों को जो मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए उनकी हकीकत जानने के लिए जब नाथ के सभी 28 मंत्रियों को टेलीफोन लगाया तो पाया कि इनमें से सिर्फ छह कवरेज क्षेत्र यानि सेवा में हैं बाकी 22 मंत्री कवरेज के बाहर हैं यानि कि छह ने फोन उठाया और बात की। सात मंत्रियों के फोन बंद मिले तो, दो ने फोन ही काट दिए और दो ने कोई रिस्पांस नहीं दिया यानि न तो काटा न ही उठाया। खास बात यह है कि दो मंत्रियों के नंबर गलत पाए गए। चार मंत्री लगातार 30 मिनट तक व्यस्त रहे और दो मंत्रियों के फोन कवरेज से बाहर आते रहे। कुल मिलाकर देखा जाए तो सीएम के 28 मंत्रियों में सिर्फ छह कवरेज क्षेत्र यानी कि सेवा में थे बाकी 22 मंत्री कवरेज के बाहर थे।
ये मंत्री कार्यक्रम में व्यस्त थे
मंत्री इमरती देवी को जब फोन 9406571724 लगाया तो उनके पीए ने उठाया। उसने कहा कि मैडम अभी एक प्रोग्राम में हैं। जैसे ही फ्री होती हैं फोन लगवाता हूं। वहीं डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम में व्यस्त होने के बावजूद फोन 942549693 उठाया और बात की लेकिन शोर होने के कारण बाद में बात करने को कहा। मंत्री बाला बच्चन ने फोन 9435010299 उठाया बात की और तो आप समझ सकते हैं कि मैं फोन रिसीव करता हूं या नहीं।
6 मंत्रियों ने फोन पर बात की
डा विजय लक्ष्मी साधौ ने फोन उठाया, बात की। कहा मेरे नंबर पर किसी को फोन आता है तो मैं उठाती हूं और समस्या का निराकरण करने की कोशिश करती हूं। ओमकार मरकाम का कहना है कि फोन नहीं मेरे घर के दरवाजे हमेशा लोगों के लिए खुले हैं। सज्जन सिंह वर्मा बोले कि मैं मंत्री बन जाऊं या विधायक रहूं, हमेशा आम आदमी की सेवा करूंगा। इसलिए सभी काल रिसीव करता हूं। आरिफ अकील ने कहा मैंने आपका फोन उठा लिया है तो आप समझ गए होंगे कि मैं फोन उठाता हूं या नहीं।
30 मिनट रहे व्यस्त एक बार भी नहीं गई रिंग
नाम नंबर
सुखदेव पांसे 9425002499
हर्ष यादव 9425170681
कमलेश्वर Patel 9425007911
महेंद्र सिंह सिसोदिया 9425191578
इनका फोन रहा बंद
नाम नंबर
तरुण भनोट 9425929999
हुकुम सिंह कराड़ा 9993793015
डॉ. गोविंद ङ्क्षसह 9425109782
ब्रजेंद्र सिंह राठौर 9425012424
लखन सिंह यादव 9425119009
प्रियव्रत सिंह 9981160406
प्रद्युमन सिंह तोमर 9301124042