विंध्य के लाडले के द्वारा बहाई जा जा रही भक्ति ज्ञान यज्ञ रस गंगा की धारा

*विंध्य के लाडले के द्वारा बहाई जा रही भक्ति ज्ञानयज्ञ रस गंगा की धारा*

विंध्य के पावन भूमि सीधी उत्तर करौदिया सेंट्रल स्कूल के पास सप्त दिवसीय ज्ञान यज्ञ एवं भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई नगर भ्रमण करते हुए गायत्री मंदिर पूजा पार्क गणेश जी महाराज को प्रणाम करते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची भागवत कथा के मर्मज्ञ राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवमूरत देव जी महाराज (सुदामा जी) के मुखार बिंदुओं से भक्त श्रद्धालुओं को अमृतमयी कथा का रसास्वादन कराया गया कथा के
आयोजक
दीप नारायण द्विवेदी एवं समस्त भक्त परिजन जहां सात दिनों तक अमृत कथा का रस पान करेंगे वही कथा को भव्य एवं गौरवमई बनाने के लिए बाबा सिंह लोहरा, सुरेश सिंह चौहान ,शिशिर सिंह रामजी सिंह,मनोज मिश्रा,संजू मिश्रा,राजेंद्र वर्मा,धीरेंद्र सिंह, भीमसेन त्रिपाठी, दीपक सिंह, प्रदीप सिंह,कैलाश वर्मा, संदीप शुक्ला,संजू दद्दा,शिवेंद्र सिंह, राहुल सिंह बघेल, सुमित मिश्रा, अजय पांडे, जय पांडे, दीपक मिश्रा, अमित मिश्रा,सत्यम मिश्रा इत्यादि अमृत मयी कथा को सभी भक्त श्रद्धालु शांतिमय वातावरण से कथा का श्रवण पान कर सकें कथा का समापन 08 जनवरी को एंव 09जनवरी हवन भंडारा का कार्य समापन किया जाएगा प्रथम दिवस कथा शुभारंभ के अवसर पर देव पूजन मंगलाचरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया पूज्य श्री महाराज जी ने महात्म का वर्णन करते हुए धुन्धकारी मोक्ष की कथा श्रवण कराई एवं बताया कि व्यक्ति के अनेक जन्मों के पुण्य जब उदय होते हैं तब कहीं जाकर भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है