*निगरी चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा की कार्रवाई*
*15 लीटर देसी एवं 19 पाव विदेशी मदिरा जप्त*
सिंगरोली ,निगरी।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में निगरी चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने निगरी के अलग-अलग जगहों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की बताते चलें कि अशोक कुमार साहू पिता गेंद लाल साहू निवासी निगरी के यहां से 15 लीटर हाथ भट्टी देसी शराब एवं विद्यावती साहू पति सुखनंदन साहू के यहां से 19 पाव विदेशी मदिरा जप्त कर अबकारी की कार्रवाई किए है ,चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि हमें सूचना मिली थी की निगरी मे अलग अलग जगह शराब बनाकर बेची जाती है, जहां दबिश देकर कार्रवाई की गई ,इस कार्रवाई में आरक्षक संतोष, शिव कुमार जयसवाल, एवं शिव कुमार साकेत का विशेष योगदान रहा।