*सांसद के सम्मान समारोह में जा रहे बाइक सवारों को बोलोरो ने मारी ठोकर*
*गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर*
मड़वास।
जिले से 45 किलोमीटर दूर मड़वास चौकी के अंतर्गत सहायता केंद्र टिकरी के पास एक बिलोरो वाहन ठोकर मारकर फरार हो गई है,आपको बताते चले की हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार मुकेश यादव एवं उसका साथी बाबू लाल यादव सीधी सांसद के सम्मान समारोह कार्यक्रम में जा रहे थे चौकी प्रभारी के बताए अनुसार बोलेरो सवार ठोकर मारकर फरार हो गया है जहां घायलों को मड़वास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है वही मड़वास पुलिस ने मामला279/331/338 के तहत मामला पंजीबद्ध कर गाड़ी की तलाश जारी है