रामपुर नैकिन थाने के चर्चित पुलिस ऑफीसर राजेश पांडे ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में हुई चोरी का मात्र 4 घंटे में किया सनसनीखेज पर्दाफाश 75000 की सामग्री के साथ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में अपराधियों में फैला सन्नाटा

पुलिस अधीक्षक सीधी तरुण नायक एएसपी सूर्यकांत शर्मा निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी चुरहट शैलेंद्र श्रीवास्तव और थाना प्रभारी रामपुर नैकिन आकांक्षा परस्ते के कुशल मार्गदर्शन में रामपुर नैकिन के चर्चित सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे का रामपुर नैकिन में हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात को 4 घंटे के अंदर सनसनीखेज तरीके से पर्दाफाश कर दिया है साथ ही चोरी की गई सामग्री के साथ आरोपी को अरेस्ट किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन में दर्ज चोरी कांड अपराध क्रमांक 11/19 धारा 457 380 के तहत दर्ज चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए 4 घंटे के अंदर आरोपी कमलेश मुड़हा पिता कैलाश मुडहा निवासी बेलकसरी को चोरी की गई 75000 लगभग की सामग्री के साथ बरामद की गई है.रामपुर नैकिन में हुई इस चोरी के सनसनीखेज वारदात के बाद लोग असुरक्षित महसूस करने का दावा करने लगे थे जिसको रामपुर नैकिन थाने के चर्चित पुलिस ऑफिसर राजेश पांडे ने उसी सनसनीखेज स्टाइल में इस चोरी कांड का मात्र 4 घंटे में पर्दाफाश कर दिया.आपको बताते चलें कि रामपुर नैकिन थाने में जब से राजेश पांडे ने एंट्री ली है यहां के माफिया अपराधी अराजक तत्वों के ऊपर सख्त कार्यवाही अभियान चलाते हुए अपराधियों खनिज माफिया रेत माफिया ड्रग माफिया एवं अन्य पर कहर बनकर टूटे हैं जिससे यहां के अपराधिक माहौल में काफी गिरावट भी दर्ज की जा रही है. 4 घंटे के अंदर हुई सनसनीखेज चोरी की खुलासे को जनता ने स्वागत करते हुए पुलिस ऑफीसर के बारे में कहा कि जब से राजेश पांडे यहां आए हैं हमें यह भरोसा रहता है कि अपराधी और अपराध पर सख्त कार्यवाही होगी हमें विश्वास है .रामपुर नैकिन थाने में उन्हीं की तरह तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर की जरूरत है हम सभी व्यापारी श्री पांडे जी का और रामपुर नैकिन पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. इस सनसनीखेज खुलासे में राजेश पांडे के साथ एएसआई देवेंद्र पांडे कांस्टेबल प्रसन्न मिश्रा धीरेंद्र शर्मा एवं विवेक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.