मंगल भारत सीधी:-चुरहट थाने के अंतर्गत ग्राम पर सवार
जितेंद्र प्रसाद तिवारी का बालक अनुज कुमार तिवारी सुबह प्रतिदिन की तरह अपनी साइकिल से कोचिंग पढ़ने चुरहट गया लेकिन उनके परिजनों का कथन है कि शाम
तक जब वह घर नहीं आया तो हमने कोचिंग संचालक एवं विद्यालय में जाकर पता किया लेकिन कहीं भी बालक का पता नहीं चला जिसके चलते पूरा परिवार सदमे में है.
किसी भी सज्जन को अगर यह बालक प्राप्त होता है तो हमें हमारे नंबर पर तुरंत सूचित करें नंबर है 6263645529.