डी एस पी मोनिका सिंघ ने चुरह्ट पुराने बस स्टेण्ड का अवेध अतिक्रमण हटवाया ,
अघोषित टैक्सी स्टैंड एवं सब्जी मंडी बनी हुइ थी मुसीबत,
सड़कों पर रोज लगता था जाम
मंगल भारत चुरहट :-नगर पंचायत चुरहट के पुराने बस स्टैंड जहां पर बसों एवं टैक्सियों का रुकना वर्जित है पर कई जगह अघोषित टैक्सी स्टैंड एवं सब्जी मंडी के कारण लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था ।लेकिन चुरहट थाने में पदस्थ थाना प्रभारी डी एस पी मोनिका सिंघ इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है और टेक्सी चालकों,सब्जी की दुकानों जो रोड पर अतिक्रमण करने वालो को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दे दिया है
डी एस पी मोनिका सिंघ सानिध्य मे पुलिस प्रशासन की सख्ती से आज दिनाक से अवेध अतिक्रमण व् टैक्सी चालकों की मनमर्जी पर अंकुश लगाने की कवायद चालू कर दी गई है ।
आपको बता दे की टैक्सी चालक अपनी सुविधा देखते हुए कई जगह अवैध रूप से ही टैक्सी स्टैंड बना रखें थे जो नगर पंचायत के ट्रेफिक में बाधक बन रहे थे । इसी प्रकार गांव से सब्जी लेकर आने वाले सब्जी व्यापारी भी अपनी सुविधानुसार सड़क के किनारे दुकान सजाकर सब्जी का व्यापार कर रहे थे जो जाम लगने के मुख्य कारण में से एक थे,लेकिन चुरहट थाने में पदस्थ थाना प्रभारी डी एस पी मोनिका सिंघ इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है और टेक्सी चालकों,सब्जी की दुकानों जो रोड पर अतिक्रमण करने वालो को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दे दिया है