भाजपा विधायकों ने भोपाल में किया सामूहिक वंदे मातरम गान

भोपाल। अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक भाजपा विधायकों और नेताओं ने मंत्रालय के सामने स्थित उद्यान में सामूहिक वंदे मातरम गायन किया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुए इस गायन में भाजपा के अधिकांश विधायक पहुंचे। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार कोई परंपरा तोड़ेगी तो उसका मजबूती से विरोध किया जाएगा।
गौरतलब है कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने हर महीने की पहली तारीख को वंदे मातरम गायन की परंपरा शुरू की थी, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही ये परंपरा टूट गई। वंदे मातरम का गायन नहीं होने पर भाजपा ने जबर्दस्त विरोध किया और इससे कांंग्रेस बैकफुट पर आई और कमलनाथ सरकार ने इसे नए स्वरुप के साथ शुरू करने की बात कही। लेकिन इसी दौरान शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मंत्रालय के सामने उद्यान में सामूहिक वंदे मातरम गाने की घोषणा की। इसी घोषणा के मुताबिक भाजपा के विधायकों ने सामूहिक वंदे मातरम का गायन किया।
वंदे मातरम गायन की परंपरा टूटने पर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत के गायन में शर्म आती हैए तो मुझे बता दें! हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम मैं गाऊंगा।
वंदे मातरम गायन के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा नेता मार्च करते हुए विधानसभा नहीं जाएंगे। क्योंकि सरकार ने वंदे मातरम अलग फॉर्म में शुरू किया है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार कोई परंपरा तोड़ेगी तो प्रचंड विरोध किया जाएगा।