“”अपराध का काल”” रामपुर नैकिन पुलिस इंस्पेक्टर राजेश पांडे की ड्रग माफिया पर कमर तोड़ कार्यवाही दो कोडीन सिरप तस्कर पुलिस की गिरफ्त में कार्यवाही के बाद पहुंचे जेल

पुलिस अधीक्षक सीधी तरुण नायक एसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी रामपुर नैकिन आकांक्षा परस्ते के नेतृत्व में रामपुर नैकिन थाने के इंस्पेक्टर राजेश पांडे का क्षेत्र के माफियाओं ड्रग कारोबारियों रेत माफिया एवं अन्य अराजक तत्वों पर एक बार फिर से सख्त कार्रवाई जारी है जिसके तहत विगत 1 सप्ताह के अंदर करीब दर्जनभर अपराधियों पर कार्यवाही की जा चुकी है ताबड़तोड़ कार्यवाही अभियान के खौफ से क्षेत्र में अपराधी राजेश पांडे को अपराधियों के काल कहते हैं |प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन में नशे का कारोबार करने वाले भारी मात्रा में सक्रिय थे इसी अभियान के तहत 24 घंटे के अंदर 2 नशे के कारोबारी अपराधियों को गिरफ्तार किए हैं गिरफ्तार आरोपी रामनारायण सिंह उर्फ झल्लू पिता राम चरण सिंह 35 साल निवासी रामपुर नैकिन तोहीद खान पिता फिरोज खान 26 साल दोनों निवासी रामपुर के हैं और काफी दिनों से नशीला सिरप कोडीन युक्त जो कि प्रतिबंधित है उसकी तस्करी में लिप्त थे दोनों की कई दिनों से नशीले सिरप की तस्करी करने का मामला आ रहा था कोशिश करने के बावजूद भी यह पुलिस की पकड़ से बाहर थे जिस पर संज्ञान लेते हुए रामपुर नैकिन थाने के अपराधियों के काल इंस्पेक्टर राजेश पांडे ने 120cc कोरेक्स के साथ दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है | जहां से उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है राजेश पांडे से मंगल भारत राष्ट्रीय पत्रिका द्वारा पूछा गया कि आपने सबसे ज्यादा नशा के कारोबारियों पर कार्यवाही किए हैं इसके पीछे कोई बड़ी वजह ? जिस पर सहमति जताते हुए राजेश पांडे ने कहा कि आज के दौर में हमारी युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा मेडिकल ड्रग के गिरफ्त में फंसे हैं जिससे हमारे सामाजिक प्रचलन में भी दूषित जहर घुलता है एवं सामाजिक वातावरण भी प्रभावित होता है अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं किया गया तो यह देश में एक बड़ी समस्या बन कर उभर रही है और करोड़ों युवा इसकी गिरफ्त में बर्बाद हो चुके हैं मेरे रहते तो रामपुर नैकिन में यह नशीला पदार्थ कतई नहीं बिकेगा जहां जैसे खबर मिलती है तत्काल कार्यवाही की जाती है अपनी कोशिश यही रहती है कि निष्पक्षता के साथ समाज को एक भय मुक्त वातावरण प्रदान करना हमारा लक्ष्य है |उक्त कार्यवाही में राजेश पांडे के साथ कांस्टेबल प्रसन्न मिश्रा धीरेंद्र शर्मा विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही |थाना प्रभारी के एक बार फिर से ताबड़तोड़ अभियान से अपराधियों में खलबली है क्षेत्र में अपराध की कमी के साथ साथ आम जनमानस में पुलिस के प्रति एक अलग रिस्पेक्ट की भावना जगी है जिसका क्रेडिट राजेश पांडे जैसे निर्भीक जांबाज और निष्पक्ष पुलिस ऑफिसर की कर्तव्यनिष्ठा को जाता है|