big breakingकोटेदार द्वारा किया गया सरपंच पति पर जानलेवा हमला.

मंगल भारत सीधी:-जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंर्तगत ग्राम पंचायत बडखरा 740 के सरपंच श्रीमती उर्मिला पाल पति लल्लू पाल व लालेन्द्र सिंह को आज दिनांक 10/01/2018 को शाम के समय दानबहादुर सिंह व अन्य के व्दारा पंचायत भवन मे प्रशासनिक कार्य मे बाधा डाल कर गाली-गलौज अभद्र भाषा का प्रयोग मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गई । और मारते हुये आपने घर पर ले जाकर बंधक बनाया गया 100 डायल के पहुँचने

पर पुलिस के समाने भी जमकर पिटाई की गई जिसकी निष्पक्ष जांच कर जल्द कार्रवाई की जाये। पुलिस प्रशासन व्दारा सही रिपोर्ट नही लिखी जा रही दबाव बनाया जा

रहा है। कोटेदार दानबहादुर सिह व्दारा सरपंच से लाखो रूपये की मांग की जा रही है पैसा नही दिया तो जान लेने मे उतारू हो गये। अगर जल्द निष्पक्ष कार्यवाही नही की गई तो आमरण अनशन किया जायेगा।