
इंदौर. कांग्रेस के वचनपत्र में हर ग्राम पंचायत में गोशाला और चिह्नित क्षेत्रों में गो अभयारण्य बनाने की घोषणा को लेकर सरकार ने काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग से गोशालाओं के लिए पूरी कार्ययोजना शुक्रवार तक मांगी है। गुरुवार को देर रात तक इंदौर पशु चिकित्सा विभाग के अफसर उपसंचालक कार्यालय महूनाका में काम करते रहे।
इंदौर क्षेत्र की सभी पंचायतों के हिसाब से पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी जानकारी जुटाते रहे। पशु चिकित्सा विभाग के पास मौजूद जानवरों के आंकड़े के हिसाब से सभी पंचायत क्षेत्रों में मौजूद मवेशियों की संख्या, वहां किस तरह की गोशाला खोली जा सकती है, गोशाला के लिए संसाधन, गायों के खाने-पीने आदि की व्यवस्था किस तरह से की जाएगी इसकी जानकारी विभाग तैयार कर रहा है। विभाग के सारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी जानकारी इकट्ठा करते रहे। उपसंचालक डॉ सीके रत्नावत के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देश के तहत पूरी जानकारी जुटाने के साथ ही पूरा प्लान बनाया जा रहा है।