गुढ़ में खेला जा रहा है लगातार मौत का तांडव एक बार फिर एक व्यक्ति की मौत, पिछले दिनों हुई थी बदवार में एक मासूम की हत्या, हर जगह रही पुलिस नाकाम

मंगल भारत रिपोर्टिंग बलराम पांडे कैमरामैन सौरभ मिश्रा के साथ

बदवार पिछले दिनों हुई मासूम की हत्या का निराकरण नहीं हो पाया था की एक और अधेड़ उम्र के युवक हत्या गुढ़ थाने के अंतर्गत हो गई मामला है रीठी ग्राम पंचायत का जहां लोगों का कहना है की गुढ़ पुलिस की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही है आखिर मौत का यह तांडव कब बंद होगा जनता सवाल पूछ रही है पुलिस प्रशासन से और पुलिस प्रशासन मौन एवं चुप्पी साधे हुए हैं, यह  इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछली हुई घटना में लोगों ने टी आई के ऊपर सवाल उठाए थे ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यह अवैध कोरेक्स दवाइयां एवं कई प्रकार की गोरखधंधे चालू है जो पुलिस के सह से फल और फूल रहे हैं गोरखधंधे तो ठीक थे लेकिन अब हत्याओं का भी दौर चालू हो गया है अब अगर जल्दी से सही कदम नहीं उठाए गए तो दिन दूर नहीं कि इस क्षेत्र की जनता का विश्वास पुलिस डिपार्टमेंट के ऊपर से उठ जाएगा

देखिए वीडियो 1

[youtube]https://youtu.be/ERQSbeppn8A[/youtube]

वीडियो मंगल भारत2

[youtube]https://youtu.be/xKSLfbqJg3I[/youtube]

वीडियो 3

[youtube]https://youtu.be/-5tyEFnfcRY[/youtube]

वीडियो 4

[youtube]https://youtu.be/pZUjw8UAxxM[/youtube]

आगे की खबर देखने के लिए जुड़े रहिए मंगल भारत के साथ अखंड भारत की खबरें मंगल भारत के साथ

संपर्क करें 98935 72905