मंगल भारत चुरहट:- संवाददाता पुष्पराज नामदेव
चुरहट नगर परिषद की आम जनता ने बीते हुए कुछ समय में सव को ले जाने ले आने में काफी दिक्कतों का सामना किया लेकिन अब उन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आज दिनांक 30.01.2018 को शव वाहन सौगात के रूप में देकर जनता की समस्याओं को दूर कर दिया है!
इस कार्यक्रम का आयोजन चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया सर्वप्रथम नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने शव वाहन की पूजा अर्चना की एवं नारियल फोड़ा तत्पश्चात शव वाहन की ड्राइविंग सीट पर स्वयं एवं बगल में डॉक्टर वी .वी सिंह जिला स्वास्थ्य अधिकारी चुरहट बैठकर वाहन ट्रायल किया
अपने उद्बोधन में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में किसी भी प्रकार की कमी आए तुरंत हमें सूचना दी जाए, डॉक्टरों की हो या वाहनों की, दो वाहन बिगड़े हुए हैं उसके लिए डॉक्टर बघेल साहब को बोला गया इसको भी जल्द ही सुधारा आएगा। चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को किसी प्रकार की कमी ना आए, उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस वाहन का उपयोग कम से कम हमारे विधानसभा के लोगों को हो और ईश्वर से मनोकामना करते हैं कि आमजन कम से कम अस्पताल में आये।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि ‘हम भगवान से प्रार्थना करित हैन की केऊका अस्पताल आबय का ना परय सब कोऊ स्वथ रहय’
आगे उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं उन्होंने एक्सरे मशीन के लिए भी बात की और इसका भी निराकरण जल्द हो जाएगा इस का आश्वासन दिया डॉ बी पी सिंह जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस आवाहन का इस्तेमाल चुरहट के आम नागरिक निशुल्क रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं यह वाहन शव को ले जाने एवं ले आने दोनों में सहायता करेगी!
इस दौरान चुरहट की आम जनता ने नेता प्रतिपक्ष से मिलकर अपनी अपनी समस्याओं का आवेदन दिया जिस पर अजय सिंह राहुल भैया ने उन्हें समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर एसडीओपी चुरहट, भानु पांडे चेतन लाल गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष चुरहट ,पूर्णिमा पटेल नगर अध्यक्ष चुरहट वर्तमान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ,मलेश्वर सिंह विधायक प्रतिनिधि चुरहट नगर परिषद ,चक्रपाणि पांडे पूर्व प्राचार्य ,भारत सिंह ,डॉ वर्मा चुरहट, डॉ हरिओम सिंह ,पद्माकर सिंह राजू चुरहट, रंजना मिश्रा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, नीलम सिंह ,रतिभान पटेल ,अंबुज तिवारी ,विजय गुप्ता ,जगदीश गुप्ता ,उमेश गुप्ता,
गिरीश पांडे बसंत लाल गुप्ता रामसुमिरन सेन ,रमाकांत पांडे विजय सिंह ,दिलीप गुप्ता ,अजय सिंह अज्जू ,प्रवीण गुप्ता , दिनेश सिंह ,नवनिर्वाचित पार्षद बृजेश पांडे, निते सिंह ,यज्ञ लाल कोल उमेश गुप्ता( पंकज सिंह भाई जी) अखिलेश पांडेय पत्रकार मानिक लाल गुप्ता ,रामकुमार पटेल एवं नगर पालिका चुरहट के समस्त पार्षद एवं भारी संख्या में चुरहट की आम जनता उपस्थित रही
किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं खबर के लिए संपर्क करें
कांटेक्ट नंबर 9893572905,7999398695