रामपुर नैकिन पुलिस राजेश पांडे टीम की गिरफ्त में आए तीन खूंखार गांजा तस्कर लंबे समय से थी पुलिस को तलाश कई बार दे चुके थे पुलिस को चकमा क्षेत्र का कुख्यात गांजा तस्कर है राम नरेश द्विवेदी

रामपुर नैकिन थाने मे थाना प्रभारी बनकर आए चर्चित थाना प्रभारी राजेश पांडे की अपराधियों ,अवैध रेत परिवहन माफियाओं, मेडिकल ड्रग टेबलेट, कोडीन फॉस्फेट युक्त सिरप ऑनरेक्स, गांजा के तस्करों इत्यादि नशा कारोबारियों ,गिरोह बनाकर चोरी डकैती घटित करने वाले गिरोह एवं सभी संभावित अराजक तत्वों पर लोकसभा इलेक्शन को मद्देनजर रखते हुए रामपुर नैकिन पुलिस सक्रिय हो चुकी है ।सीधी पुलिस अधीक्षक तरुण नायक एएसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेंद्र श्रीवास्तव चुरहट के मार्गदर्शन में एवं रामपुर नैकिन थाना प्रभारी आकांक्षा परस्ते के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश पांडे की अराजकता और अराजक तत्वों पर धुआंधार सख्त कार्यवाही अभियान बदस्तूर जारी है । पिछले 15 दिनों के अंदर राजेश पांडे करीब आधा सैकड़ा अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं जिससे क्षेत्रीय अपराधियों और अराजक तत्वों में सनसनी फैली हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गांजा तस्करी की बहुत दिनों से जानकारी मिल रही थी लेकिन किसी ने आज तक सफलता नहीं पाई लेकिन राजेश पांडे ने आखिरकार इन तस्करो को क्षेत्र से ढूंढ निकालने में कामयाबी पाई है।
जानकारी के अनुसार रामनरेश द्विवेदी पिता हीरालाल दुबे दी उम्र 62 साल निवासी चोरगड़ी जो गांजा तस्करी के लिए कुख्यात था के द्वारा क्षेत्र में अवैध गांजे की लगातार सप्लाई की जा रही थी कई थाना प्रभारी यहां आए गए लेकिन राजेश पांडे की पैनी नजर से रामनरेश नहीं बच सका और राजेश पांडे ने राम नरेश द्विवेदी को गांजा तस्करी के आरोप में आखिरकार गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने राम नरेश द्विवेदी से 600 ग्राम गाजा बरामद किया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी की भनक लग जाने से जो जखीरे को कहीं अन्य जगह छुपाने में कामयाब हो गए काफी कड़ी मशक्कत के बाद भी राम नरेश ने जो जगह बताई वहां कामयाबी नहीं मिली। उसके साथ में दो अन्य गांजा तस्कर जरूर गिरफ्त में आए और तीनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आपको बताते चलें कि राम नरेश द्विवेदी इलाके का मशहूर गांजा तस्कर है जो जेल से छूटने के बाद फिर से गांजा की तस्करी में लिप्त था और काफी दिनों से कई थाना प्रभारियों को चकमा दे रहा था लेकिन राजेश पांडे की सक्रियता के आगे उसकी एक नहीं चल सकी और अंततः गिरफ्तार होकर सलाखों के पीछे है इसके साथ ही प्रमोद जयसवाल पिता दिवाकर जयसवाल उम्र 29 वर्ष निवासी गुजरेड़ 400 ग्राम एवं हीरालाल कोल पिता राम मनोहर कोल उम्र 50 वर्ष निवासी चोरगड़ी से भी 400 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया एवं तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद तीनो को जेल भेज दिया गया । विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही रामपुर पुलिस की सक्रियता फिर बढ गई है और रामपुर नैकिन थाने के दबंग क्राइम किलर इंस्पेक्टर राजेश पांडे की धुआंधार कार्यवाही से अपराधी फिर से सकते में हैं । राजनीतिक गलियारों की माना जाए तो राजेश पांडे के आने से यहां के रेत माफिया और अवैध परिवहन करने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है कहा तो यहां तक जाता है कि कई सारे धुर विरोधी माफिया राजेश पांडे को रामपुर नैकिन से हटवाने के लिए आपस में हाथ तक मिला लिए लेकिन आम जनमानस दबंग क्राइम किलर पुलिस इंस्पेक्टर के साथ है एवं रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र की आम जनता सुखचैन एवं राहत महसूस कर रही है । सनसनीखेज तीनो कार्यवाही में क्राइम किलर राजेश पांडे के साथ कांस्टेबल प्रसन्न मिश्रा धीरेंद्र शर्मा विवेक सिंह अनिल यादव एवं भगवान गुर्जर की महत्वपूर्ण काबिले तारीफ भूमिका रही। पिछले 15 दिनों के अंदर रामपुर नैकिन पुलिस ने आधा सैकड़ा अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल पहुंचाने में सफलता हासिल की है जो कि एक काबिले तारीफ कार्यवाही है मीडिया भी रामपुर नैकिन थाना प्रभारी के ऊपर छींटाकशी शुरू कर दिए थे लेकिन अब रामपुर नैकिन पुलिस की कार्यवाही में उनकी कलाम घायल होकर मरणासन्न हो गई है लेकिन मंगल भारत राष्ट्रीय पत्रिका सर्व मंगलम राष्ट्र मंगलम हमारा उद्देश्य ही रहता है कि शासन प्रशासन के साथ क्षेत्रीय आम जनमानस को सच्चाई की हकीकत से रूबरू कराना मंगल भारत राष्ट्रीय पत्रिका का अपना पहला उद्देश्य है ।अपनी सख्त कार्यवाही के लिए जाने जाने वाले अपराधियों के काल राजेश पांडे की धुआंधार कार्यवाही से क्षेत्र में शांति का माहौल कायम है एवं आम जनमानस में रामपुर नैकिन पुलिस की विश्वसनीयता मजबूत हुई है जिसका श्रेय तात्कालिक थाना प्रभारी राजेश पांडे का है कहना गलत नहीं होगा। मंगल भारत की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट रामपुर नैकिन सीधी ।