आरक्षित वर्ग के युवाओं की परीक्षा की यात्रा का खर्च देगी सरकार

प्रदेश की नई सरकार ने अब आरक्षित वर्ग के युवाओं को परीक्षा के लिए दिए जाने वाले यात्रा खर्च के रूप में अब बसों का किराया देने का भी फैसला किया है। इसके लिए हाल ही में संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है। इसे लोकसभा चुनाव के पहले इस वर्ग के तहत आने वाले

एससी, एसटी, ओबीसी के युवाओं के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। नए आदेश के तहत अब अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा व साक्षात्कार में सम्मिलित होने पर रेल के साथ ही निजी या सरकारी बस से सफर करने का पूरा किराया दिया जाएगा। इतना ही नहीं वे यदि जीप, टैक्सी, ऐयर शेयर से यात्रा करते हैं तो उन्हें एक रुपए प्रति किमी की दर से यात्रा की राशि का भी भुगतान किया जाएगा।
थर्ड एसी में भी सफर की सुविधा
प्रथम श्रेणी के पद के लिए लिखित या साक्षात्कार पर एसी तृतीय श्रेणी की पात्रता होगी। जबकि निजी या सरकारी बसों में समस्त श्रेणी की बस से यात्रा की पात्रता भी होगी। इसी तरह प्रथम श्रेणी को छोडक़र अन्य किसी भी पद के लिए लिखित या साक्षात्कार के लिए द्वितीय श्रेणी, साधारण शयनयान व बस में साधारण श्रेणी की पात्रता होगी।
भाजपा सरकार में सिर्फ रेल यात्रा का मिलता था किराया
पूर्व की भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सीधी भर्ती की परीक्षा व साक्षात्कार में महज रेल यात्रा की पात्रता थी लेकिन नई सरकार ने इसमें संशोधन कर दिया है। वित्त विभाग ने 13 सितंबर 2013 के आदेश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग ने राज्य शासन के समस्त विभागों, राजस्व मंडल ग्वालियर, सभी विभागाध्यक्षों के साथ ही सभी कलेक्टरों को यह आदेश जारी कर नियम के अनुसार यात्रा राशि देने को कहा है।