कुंभ 2019: राष्ट्रपति आज संगम पर करेंगे गंगा पूजा, विश्व शांति यज्ञ में देंगे आहुति

प्रयागराज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार की सुबह कुंभ मेला पहुंचेंगे। वह संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करेंगे। इसके बाद अरैल में परमार्थ निकेतन के विश्व शांति महायज्ञ में आहुति देंगे। इसके लिए संगम नोज पर देर रात जेटी के भव्य मंच के साथ पंडाल तैयार कर लिया गया। एडीजी, कुंभ मेलाधिकारी समेत

कई आला अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया।
राष्ट्रपति सुबह 09.35 बजे पर बम्हरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाफ्टर द्वारा अरैल स्थित डीपीएस हैलीपेड पर आएंगे। फिर, वहां से सड़क मार्ग से दिन के 10.20 बजे संगम नोज पहुंचेंगे। जहां गंगा पूजा में उन्हें हिस्सा लेना है। दिन के11.06 बजे तक गंगा पूजा करेंगे। यहां गंगा पूजा करने के बाद राष्ट्रपति दिन के 11.20 बजे अरैल क्षेत्र में स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचेंगे, जहां विश्व शांति यज्ञ में प्रथम आहुति उनके हाथों डाली जाएगी।

इसके बाद राष्ट्रपति पी लो पानी मशीन तथा टायलेट पार्क का उद्घाटन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति दोपहर 12.15 बजे तक गांधी फार नाऊ, गांधी फार यूथ सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति इसके बाद 12.40 बजे अरैल क्षेत्र से प्रस्थान कर डीपीएस हैलीपेड से प्रयागराज एयरपोर्ट पर आएंगे तथा वहां से रवाना होंगे।

इस दौरान उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के अलावा कुछ अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।