नई दिल्ली भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार में 122 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। पार्टी ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों चुनाव प्रचार पर 14 करोड़ रुपये खर्च किए। यह जानकारी पार्टी की तरफ से निर्वाचन आयोग को दिए खर्च विवरण में दी गई है।
भाजपा ने हाल ही में चार राज्यों में मतदान पर हुए ‘चुनाव खर्च विवरण’ की जानकारी दाखिल की है। इसमें बताया गया है कि पिछले साल मई में हुए कर्नाटक चुनाव के दौरान 122.68 करोड़ रुपये खर्च किए गए। पार्टी ने मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव से जुड़ी इसी तरह के खर्च की रिपोर्ट भी आयोग को दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मेघालय में पार्टी ने 3.8 करोड़, त्रिपुरा में 6.96 करोड़ और नगालैंड में 3.36 करोड़ रुपये खर्च किए। ये सभी खर्चे पार्टी के स्टार प्रचारकों, मीडिया, पब्लिसिटी, हेलीकॉप्टर, कार्यक्रमों का आयोजन, उम्मीदवारों और नेताओं की सड़क यात्राओं पर किए गए