big breakingदर्दनाक सड़क हादसा. सीधी

मंगल भारत सीधी. राष्ट्रीय राज्य मार्ग 39 रीवा सिंगरौली राजमार्ग पहले से ही जाना जा रहा है दुर्घटना के नाम से कार्य पूर्ण नहीं हुआ पर शिकार इस रोड पर प्रायः देखे जा रहे हैं आज वही मिली जानकारी के अनुसार सीधी से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कुछ वाही के पास भीषण

सड़क हादसा हुआ ट्रक और मोटरसाइकिल का जिसमें ट्रक के साथ ही मोटरसाइकिल घटती हुई 2 किलोमीटर

तक गई जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों लोग सर विहीन हो गए और घटनास्थल पर ही मृत्यु को प्राप्त हुए

घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है एवं जांच की जा रही है ताजा जानकारी के अनुसार सब को जिला अस्पताल सीधी पीएम के लिए भेज दिया गया है.