नल जल योजना अंतर्गत डाली जा रही पाइप लाइन में ठेकेदारों अधिकारियों और पीएचई विभाग की मिलीभगत से सरेआम खेली जा रही भ्रष्टाचार की होली भ्रष्टाचारी मुजरे की धुन में अधिकारी मलीन शासन-प्रशासन तल्लीन

नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में पाइपलाइन डालने का काम कर रही कंपनियों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम घोर भ्रष्टाचार को कंपनी और विभागीय कर्मचारियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है और जिस ठेकेदार को यह काम मिला है उसके द्वारा मनमानी ढंग से आसपास के छोटे छोटे नेताओं से मिलकर के ग्राम पंचायतों में सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं इस पाइप लाइन के कार्य में पीएचई विभाग के विभागीय कर्मचारी इंजीनियर सुपरवाइजर और बड़े अधिकारियों की मिलीभगत भी स्पष्ट रूप से है विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी अधिकारी कर्मचारी इंजीनियर सुपरवाइजर मौके पर मौजूद नहीं कराया गया है और अगर होगा भी तो मौजूद नहीं रहते हैं। कंपनी के ठेकेदार द्वारा भी कोई भी सुपर बाईजर इंजीनियर नहीं उपलब्ध कराया गया है बिल्कुल तानाशाही पूर्वक मनमानी तौर से पाइप लाइन का काम जारी है। संबंधित ग्राम के और आसपास के लोगों का संरक्षण होने के चलते पाइप लाइन की जो योजना है खुले तौर पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है जवाबदार अधिकारी कर्मचारी शासन-प्रशासन सब रुपए के नशे में धुत मदहोश होकर सरेआम भ्रष्टाचारी मुजरे की चमक दमक मे आनंदित मलीन होकर तल्लीन हैं । ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित ग्राम पंचायत अंतर्गत पीसीसी सड़कों तथा अन्य सार्वजनिक संपत्ति को भी छति एवं हानी पहुंचाई जा रही है। नियम को ताक पर रखते हुए कंपनी और कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों के निजी संपत्ति को भी भारी मात्रा में क्षति पहुंचाए हैं | ग्राम पंचायत पडंखुरी 588 में बाणसागर नहर परियोजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए जो छोटी-छोटी सिचाई माइनर बनाई गई थी उनको भी कंपनी और कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बाणसागर सिचाई योजना की पाइपलाइन को ठेकेदार और कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है जिससे अब खेतों की और किसानों की सिंचाई भी अधर में लटक गई है | बाणसागर के कर्मचारी राममिलन तिवारी ने बताया कि ठेकेदार की कंपनी द्वारा हमारे बाणसागर नहर के कई कई माइनरओ को क्षति ग्रस्त किया गया है जब मैंने इसके लिए आपत्ति जताई तो ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा गाली गलौज और जेसीबी द्वारा कुचलने की धमकी देने लगे और बोले कि अपनी खैरियत चाहते हो तो दफा हो जाओ तुमको मालूम नहीं है कि यहां कोई भी अधिकारी इसीलिए नहीं आता है क्योंकि यह ऐसे व्यक्ति की कंपनी है हमारे ठेकेदार सरकार को जेब में रखते हैं साथ ही तुम्हारे इलाके के जितने भी पहुंच वाले लोग हैं सब हमारे ठेकेदार से जुड़े हुए हैं । कंपनी और ठेकेदार द्वारा कोई भी किसी भी प्रकार का सुपरवाइजर इंजीनियर मौके पर नहीं तैनात किया गया है और पीएचई विभाग द्वारा भी कोई कर्मचारी अधिकारी सुपर बाइजर मौके पर उपलब्ध नही कराया गया है। यह सिर्फ एक ग्राम की बात नहीं है कई ग्रामो में पूरे जनपद स्तर में यह पाइप लाइन का काम जारी है जो खुले आम तौर पर नई सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद भी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह मामला ग्राम पंचायत पड़खुरी पवाई 588 जनपद रामपुर नैकिन सीधी का है जहां विभाग ठेकेदार अधिकारी कर्मचारी इंजीनियरों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार को अंजाम पहुंचाया जा रहा है सब जानते हुए भी आंख मूंद कर बैठे हैं ग्राम पंचायत के सचिव दिलीप सिंह से पूछा गया कि यहां पर यह कार्य कराया जा रहा है एवं क्षति पहुंचाई जा रही है जिस पर उन्होंने कहा कि हमें कोई मतलब नहीं है कि कौन कहां कैसे काम करा रहा है सरपंच राम शिरोमणी यादव ने कहा कि यह सब हमारे सचिव से पूछो वही जो बोल देंगे वही होगा। कृपा शंकर तिवारी लक्ष्मण प्रसाद साहू लक्ष्मण प्रसाद पांडे प्रभा शंकर तिवारी दिनेश पांडे आदि ग्रामीणों ने बताया विगत 1 सप्ताह से यहां काम जारी है और कहीं कोई सुनने वाला नहीं है सब अंधेर नगरी चौपट राजा है नई सरकार में भी लगता है कोई खास बदलाव नहीं होने वाला। इस सनसनीखेज जारी भ्रष्टाचार की ग्राउंड जीरो से मंगल भारत की टीम पहुंच करके निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार की गई है खबर से संबंधित योग अन्य दस्तावेज और प्रमाण के लिए हमारे सूत्र हरी मिश्रा रामपुर नैकिन से प्राप्त कर सकते हैं संपर्क सूत्र मोबाइल नंबर 9644106882 पर संपर्क कर सकते हैं।