भार्गव का दावा, मोदी फिर PM बने तो 7 दिन में गिर जाएगी कमलनाथ सरकार

दमोह। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार दमोह पहुंचे गोपाल भार्गव का जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया। नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने दावा किया कि अगर इस बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो सात दिन के भीतर ही सूबे में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के लिए गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया।
विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि, कांग्रेस में इतनी ताकत नहीं थी कि वो चुनाव जीत पाती। कुछ नेताओं ने ही पार्टी के खिलाफ काम किया। पार्टी मां की तरह होती है। ऐसे में उन लोगों ने मां के साथ विश्वासघात किया है।