रामपुर नैकिन सनसनी खेज खबर हरी मिश्रा…
तहसील रामपुर नैकिन के राजस्व निरीक्षक राममिलन प्रजापति हल्का पड़खुरी 588 सहित कई ग्रामों में 587,मलदेवा, कुड़िया,ममदर इत्यादि गांवों में ओला पाला का सर्वे कर रहे राजस्व निरीक्षकों द्वारा सरेआम घूसखोरी और अपने चाहेतो से पैसा लेकर कर रहे सर्वेक्षण।।।।।
बताया गया कि राजस्व निरीक्षक जिन से पैसा लेते हैं उन्हीं बस का सर्वे कर रहे हैं और जिनकी वास्तव में नुकसान हुई है उनके यहां तक इन राजस्व निरीक्षकों की पहुंच नहीं होती। इस संबंध में जब तहसीलदार रामपुर बीपी शुक्ला से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि ऐसा नहीं है हम सिलसिलेवार तरीके से हर जगह सर्वेक्षण करवा रहे हैं अगर ऐसी कोई बात होगी तो संबंधित राजस्व निरीक्षक के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।शिकायतकर्ता हरी शंकर मिश्रा ने बताया कि हमारे गांव में ओला पाला से काफी नुकसान हुआ है लेकिन हमारे यहां के राजस्व निरीक्षक राममिलन प्रजापति जो कि यहां पहले भी कार्यरत था और कई विवादित मामलों को जन्म देकर गए यहा से गया था अब फिर से यहां आकर के अपनी निजी दुश्मनी और निजी खुन्नस निकालने के लिए ग्रामीणों से भेदभाव कर रहा है आपको बताते चले कि यहां राम मिलन प्रजापत की दो लड़कियां भी व्याही हुई हैं उसके रिश्तेदारों की राजनीति के चलते ऐसा राममिलन प्रजापति द्वारा किया जा रहा है ।हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि जब मेरे द्वारा यह बोला गया कि पड़खुरी 588 में कितना सर्वेक्षण हुआ है तो उनका कहना था कि जिन का नुकसान हुआ है उनका सर्वेक्षण हो गया है हम स्वयं किए हैं जबकि असलियत यह है कि सिर्फ चाहेतो और रिश्तेदारों की भूमि को छोड़ कर राजस्व निरीक्षक कहीं नहीं गया ऊपर से राममिलन द्वारा बोला गया कि अभी लगता है कि तुम भूल चुके हो हरिजन एक्ट फिर से लगवा के अंदर करवा देंगे नहीं तो हम जो कर रहे हैं चुपचाप हमें करने दो अब तो एसडीएम आईएएस अर्पित वर्मा का राज्य है और उस समय अगर नहीं सुधरे तो अब सुधार दिए जाओगे हमारी मर्जी है चाहे हम जिस का सर्वे करें या ना करें जाओ तहसीलदार कलेक्टर एसडीएम से शिकायत कर लो और उक्त बयान राममिलन प्रजापति द्वारा कहा गया है एवं वहां पर कई मीडिया कर्मी मौजूद भी थे और रामपुर नैकिन तहसील में यह बात कही जा रही थी।
हरी शंकर मिश्रा द्वारा शिकायत हमें सौंपी गई है जिसको हम ले कार्यवाही हेतु ले लिया हूं और जल्द ही इस पर कार्यवाही जांच कराकर की जाएगी मेरी तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि हर किसान के खेत का सर्वे किया जाये ईसमे लापरवाही ना किया जाये ।
बी.पी.शुक्ला
तहसीलदार
रामपुर नैकिन
मैंने तहसीलदार रामपुर नैकिन को राममिलन प्रजापति के संबंध में शिकायत की है जिसको तहसीलदार रामपुर द्वारा कार्यवाही हेतु ले लिया गया है राममिलन प्रजापति एक तानाशाह राजस्व निरीक्षक के रूप में कार्य कर रहा है जिसकी मैं कलेक्टर और डीएम से दंडात्मक कार्यवाही की मांग करूंगा फिलहाल रामपुर नैकिन तहसील दार को शिकायत पत्र सौंप दिया गया है अगर जल्द ही इस में एक्शन नहीं लिया गया तो इसके लिए जन आंदोलन किया जाएगा।
हरी मिश्रा
संयोजक
जनता बोल आखे खोल।