भोपाल से गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल से
गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

जिलों में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए मंत्रियों को मुख्य अतिथि बनाया गया है। वहीं, बाकी जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

मंत्री——–जिला

डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ- खरगोन

सज्जन सिंह वर्मा- देवास
हुकुम सिंह कराड़ा- शाजापुर
डॉ.गोविंद सिंह- भिंड
बाला बच्चन- बड़वानी
आरिफ अकील- सीहोर
बृजेंद्र सिंह राठौर- टीकमगढ़
प्रदीप जायसवाल- सिवनी
लाखन सिंह यादव- मुरैना
तुलसीराम सिलावट- खंडवा
गोविंद सिंह राजपूत- सागर
इमरती देवी- ग्वालियर
ओमकार सिंह मरकाम- डिंडौरी
डॉ.प्रभुराम चौधरी- रायसेन
प्रियव्रत सिंह- राजगढ़
सुखदेव पांसे- बैतूल
उमंग सिंघार- धार
हर्ष यादव- विदिशा
जयवर्धन सिंह- गुना
जीूत पटवारी- इंदौर
कमलेश्वर पटेल- सीधी
लखन घनघोरिया- जबलपुर
महेंद्र सिंह सिसोदिया- अशोकनगर

पीसी शर्मा- होशंगाबाद

प्रद्युम्न सिंह तोमर- शिवपुरी
सचिव यादव- रतलाम
सुरेंद्र सिंह बघेल- झाबुआ
तरुण भनोत- मंडला