जनपद रामपुर नैकिन सीईओ प्रभात मिश्रा की ” हिटलरशाही ” और काली करतूतों का सनसनीखेज पर्दाफाश रुकने का नाम नही ले रहा CEO सहित कर्मचारी सुजीत शुक्ला पर बड़ा आरोप इंजीनियर सरपंच सचिव रोजगार सहायकों से चंदे के नाम पर की गई थी करोड़ों की वसूली

  • जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सीईओ प्रभात मिश्रा की ” हिटलरशाही ” और काली करतूतों का सनसनीखेज पर्दाफाश रुकने का नाम नही ले रहा CEO सहित कर्मचारी सुजीत शुक्ला पर बड़ा आरोप इंजीनियर सरपंच सचिव रोजगार सहायकों से चंदे के नाम पर की गई थी करोड़ों की वसूली सिर्फ चाहे तो से लिया गया था चंदा ।रामपुर नैकिन प्रभात मिश्रा ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पूरे रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित कराए थे और हैं लेकिन इन आयोजनों की आड़ में नियमों की धज्जियां इस कदर उड़ाई गई और योजनाओ को फासी चढाते हुए सामूहिक भ्रष्टाचार किया गया। मुख्यमंत्री सुकन्या विवाह योजना को यूनियन आफ करप्शंस सीईओ प्रभात मिश्रा एंड कंपनी योजना बना डाला गया जिसमें पूरे रामपुर नैकिन जनपद सहित जिला पंचायत सीधी तक इस भ्रष्टाचार का कनेक्शन जुड़ा हुआ है। सामूहिक विवाह आयोजनों में सबसे बड़े घोटाले की कुंजी टेंट पंडालों दहेज के सामानों पलंग टेबल कुर्सी बेड सोफा गद्दा रजाई इत्यादि की खरीदी बिना कोई निविदा जारी किए लागत मूल्य से कई गुना ज्यादा बढ़ा कर अपने चहेते गुरुगो को शुजीत शुक्ला की मध्यस्थता से नियमों को दरकिनार करते हुए टेंट पंडाल सामान खरीदी इत्यादि में सरेआम बंदरबांट की गई जिसमें जनपद के कर्मचारियों सहित सीईओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सीईओ करप्शन पार्टी एंड कंपनी ने ऐसा इसलिए किया जिससे भ्रष्टाचार को छुपाने और करने में कोई ज्यादा किच किच ना रहे बिना रजिस्टर्ड संस्था को निविदा जारी किए बगैर अपने चहेते सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों की सहायता से इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है। सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं अन्य कर्मचारी मिलकर साठगांठ करके लोगों को इसके लिए तैयार करते थे फिर आयोजन में उनका रजिस्ट्रेशन करके ओने पौने बंदरबांट करके विवाह संपन्न करा दिया जाता था कई वैवाहिक जोड़ों ने पहले तो जानकारी ना होने के चलते आवाज नहीं उठाई लेकिन जब उन्हें बाद में इसकी जानकारी लगी तो अब कई व्यक्ति सामने आने के लिए तैयार हैं ।पीड़ितों का कहना है कि हमारे माध्यम से खुद हमने 20 व्यक्तियों को इसका लाभ दिलाया है लेकिन मेरे साथ सीईओ और सुजीत शुक्ला जो कि जनपद का कर्मचारी है हमारे टेंट पंडाल के भुगतान में आनाकानी की गई और लाखों रुपए का हमें चूना लगाया हैं ।अगर कोई व्यक्ति या संस्था इस मुख्यमंत्री सुकन्या विवाह योजना की विस्तृत जांच करा दी जाए तो प्रभात मिश्रा एंड कंपनी के चौकाने वाली करतूतें उजागर होंगी। इसी तरह सीईओ द्वारा सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों से चंदे के रूप में राशि एकत्रित करवाई गई थी इसमें भी मुख्य मास्टरमाइंड वही सुजीत शुक्ला का सब प्रबंधन था लेकिन जिनके ऊपर सीईओ प्रभात मिश्रा एंड करप्शन पार्टी खुश नहीं रहती थी उनसे चंदा नहीं लिया गया और जो जितना सक्षम था दे सकता था कहां तो जाता है कि पचास ,तीस, एक लाख तक चंदा दिए थे उस समय यह पता चल रहा था कि साहब के लड़के कहीं बहुत बड़ी विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं और इंजीनियरों का चंदा फिक्स था ₹5000 पर इंजीनियर लेकिन ऐसे कई कर्मचारियों को निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी गई और उनसे चंदा नहीं लिया गया। उस पैसे का सीईओ द्वारा क्या किया गया यह जांच का बड़ा विषय है क्योंकि उगाही करोड़ों से ज्यादा थी। एक तरह से यह कहा जा सकता है कि यह प्रभात मिश्रा की हिटलर शाही और तानाशाही के संबंध में सबसे बड़ा सबूत है और रामपुर नैकिन जनपद सीईओ की जांच शासन प्रशासन को करानी चाहिए क्योंकि यह उगाही खुले तौर पर सीईओ और खास गुर्गे सुजीत शुक्ला द्वारा की गई है। कुछ सब इंजीनियर तो खुले तौर पर यह बात बोलने के लिए और डिबेट में बैठने के लिए तैयार हैं। जो सरपंच सचिव रोजगार सहायक सीईओ प्रभात मिश्रा एंड करप्शन पार्टी की बात नहीं मानता था उसे प्रताड़ित करते थे और करते हैं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसे निलंबित एवं संविदा समाप्ति का लेटर पकड़ा देते थे हैं । ।जनपद अंतर्गत कई ऐसे निलंबन और बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है जिनमें सीईओ प्रभात मिश्रा के भ्रष्टाचार को मना कर दिया था उनके ऊपर साजिश करके पूरे जनपद की करप्शन पार्टी द्वारा जांच कराकर कार्यवाही की अनुशंसा जिला पंचायत को पेश कर देते थे हैं जिस से संबंधित कर्मचारी दबाव में आकर इनकी बातों को मानने के लिए मजबूर हो जाता था है। हमारे सूत्रों को जनपद के एक इनके साथ रहे कर्मचारी ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि प्रभात मिश्रा जनपद के खास कर्मचारी सुजीत शुक्ला के इशारे पर काम करते हैं पूरा लेनदेन और बंदरबांट की योजना वही खास शुजीत शुक्ला ही तय करता है बात ना मानने पर झूठे भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसे दबाव में लिया जाता हैं । प्रभात मिश्रा के बारे में कर्मचारी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि इनका पहले का कार्यकाल भी विवादों से भरा हुआ है और इन्हीं सब आदतों के चलते यह निलंबन की कार्यवाही भी झेल चुके हैं ।सीईओ प्रभात मिश्रा की आप कुछ चहेती पंचायतों का खुद अवलोकन कर लीजिए और वहां की जांच कराई जाए तो पूरे मामला का पर्दाफाश हो जाएगा। प्रभात मिश्रा करप्शन एंड पार्टी की सबसे चहेती ग्राम पंचायतों में से एक नंबर में बघवार है उसके बाद चदैनिया, गोपालपुर, झाला, झलवार,ममदर,धनहा,सतोहरी,कोचिटा,घुघुटा,खड्डी,बड़खरा,734,739,740,मोहोनिया,मढा,डिठौरा,कुडिया, इत्यादि है जहां के सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों ईजीनियरो को रामपुर नैकिन सीईओ “” दा लॉर्ड आफ करप्शन “” प्रभात मिश्रा की कृपा बरस रही है और ना जाने कब तक बरसेगी और किस किस पर बरसेगी ।

सीईओ के तानाशाही और भ्रष्टाचारी रवैया से लंबी लड़ाई लड़ चुके विष्णु देव तिवारी सुजीत तिवारी ने बताया कि सीईओ की मिलीभगत स्पष्ट रूप से हर घोटाले में है और इसकी जांच मैं खुद हाई कोर्ट में कराने की मांग करूंगा क्योंकि हमारा हाई कोर्ट में मामला लंबित चल रहा है और अगर हमारी वहां से मांग अनसुनी कर दी जाएगी तो फिर जन आंदोलन छेड़ने के लिए हम फिर बाध्य होंगे
जनता बोल आंखें खोल
यूनियन अगेंस्ट करप्शन
विष्णु देव तिवारी
सुजीत तिवारी अरविंद पांडे
मंगल प्रसाद चौबे
लक्ष्मण प्रसाद पांडे
अनशन कर्ता
02 October 2017 से 01 Nov 2017 तक का साझा बयान

वहीं इस आंदोलन को एक बड़े जनांदोलन के रूप में परिवर्तित करने वाले विंध्य पुनरुत्थान संघ के संयोजक अरुण दुबे दी और अंबुज पांडे का कहना है कि वर्तमान समय में रामपुर नैकिन जनपद सीईओ की खुलासे दुनिया के सामने आ रहे हैं वह बहुत ही गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है और पूरे जनपद पंचायत के अंतर्गत हम और हमारे संगठन ने खुद स्वयं जाकर देखे हैं कि वहां की हालत क्या है और आश्वासन पर आश्वासन पहले चुनाव का बहाना था अब सरकार की गठन का बहाना था लेकिन अब सरकार भी बन गई है और इलेक्शन भी खत्म हो चुके हैं लेकिन लोकसभा इलेक्शन के चलते एक बार फिर से अधिकारियों कर्मचारियों का तानाशाही पूर्ण रवैया अख्तियार किया जा रहा है जिसे विंध्य पुनरुत्थान संघ गलत मानते हुए इसका प्रतिकार करेगा जल्द ही जिला प्रशासन से कमेटी गठित करके सीईओ और जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के इन संभावित घोटालों की जांच कराई जाएगी
संयोजक \अध्यक्ष
विंध्य पुनरुत्थान संघ
अरुण द्विवेदी
अंबुज पांडे