मंदसौर हत्याकांड: जिसकी शव यात्रा में जा रहे थे शिवराज उसका हत्यारा निकला भाजपाई

मंदसौर में हुए बहुचर्चित प्रहलाद बधवार हत्याकांड का पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद पर्दाफाश कर दिया। बुधवार को गोली मारने वाला स्वयं करीबी और भाजपा नेता मनीष बैरागी पिता मोहनलाल बैरागी निकला है। बधवार की

हत्या के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ दूसरे बड़े नेता आसमान सिर पर उठाए रहे। इस घटना पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा। राकेश सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कानून व्यवस्था को निशाने पर लिया। मगर आरोपी भाजपा का नेता होने के बाद भगवा खेमा बचाव के बहाने तलाशने में जुटा है।
आसमान सिर पर उठाए रहे भाजपा के दिग्गज
बता दें कि हत्या के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा था कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। हीना कांवरे के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है। 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाजपा कड़ा रुख अपनाएगी। शिवराज और राकेश सिंह बधवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने मंदसौर जा रहे हैं।