पेट्रोल-डीजल पर तीन माह पहले वैट क्यों घटाया और बाद में सेस क्यों लगाया, सरकार प्रदेश की जनता को बताए
यू.पी.ए. सरकार के विरोध में साइकिल चलाने वाले मुख्यमंत्री क्या अब साइकिल चलाएंगे
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे मुख्यमंत्री को साइकिल भेंट करने को तैयार
मंगल भारत भोपाल, 30 जनवरी 2018। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि उनकी सरकार ने 13 अक्टूबर 2017 को पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम करने और सड़क के नाम पर अब एक प्रतिशत सेस लगाने का कारण पूछा है। उन्होंने कहा है कि जून 2008 में यू.पी.ए. की केंद्र सरकार के समय पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में वृद्धि के विरोध में जो उन्होंने अपने निवास से वल्लभ भवन तक साइकिल चलाई थी क्या वे अब अपनी ही सरकार के खिलाफ ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की वो साइकिल कहीं खो गई या खराब हो गई हो तो कांग्रेस विधायल दल उन्हें अपनी ओर से साइकिल खरीद कर भेंट करने को तैयार है।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि तीन माह पहले उन्होंने प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए दहाड़कर बताया था कि पेट्रोल-डीजल पर लगी वेट दर घटा रहे हैं, लेकिन 3 माह के बाद ऐसे कौन से कारण सरकार के सामने पैदा हो गए कि उन्हें फिर से पेट्रोलियम पदार्थ पर एक प्रतिशत सेस लगाया पड़ा।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री वर्ष 2008 में यू.पी.ए. की केंद्र सरकार में पेट्रोलियम पदार्थो में हुई वृद्धि से बड़े विचलित हुए जबकि उस समय अंतराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों में हुई वृद्धि कारण था, लेकिन आज प्रदेश में आज तक के इतिहास में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिलने का कारण वे स्वयं हैं। उन्हीं की सरकार ने जो पेट्रोल 50 रूपए लीटर मिलता था उस पर 26 रूपए 62 पैसे का टैक्स लगा दिया इसी तरह जो डीजल 41 रूपए 68 पैसे मिलना चाहिए वह 67 रूपए 53 पैसे में मिल रहा है।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि उन्होंने यू.पी.ए. सरकार के खिलाफ जून 2008 में साइकिल से चलने का एलान किया था। साइकिल से ही वल्लभ भवन जाने को कहा था, उन्होंने यह भी कहा था कि उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी सप्ताह में एक बार साइकिल से चलेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उन्होंने जो पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए है तो क्या अपनी ही सरकार के खिलाफ वे साइकिल चलाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पास साइकिल न हो तो वे उन्हें भेट करने को तैयार हैं। अगर वे ऐसा नहीं करते तो क्या 2008 में उन्होंने सिर्फ छपने के लिए नौटंकी की थी। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने यू.पी.ए. के समय 25 पैसे बढ़ने पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भाजपाइयों से सवाल किया कि वे अब मौन क्यों हैं? उनके पुतले कहां गए क्या उन्हें अब अपने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं देने पड़ रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि अगर वाकई में जनता को तकलीफ का अहसास है तो वे मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ सड़कों पर आएं।