कियोस्क संचालक की कालाबाजारी.

मंगल भारत रीवा गुढ. विशेष खबर….
अपनी सातिर दिमाक से बाज नही आ रहा यस बी आई कियोस्क संचालक
आये दिन पैसो की लेन देन धोखा धडी की रिपोर्ट पहुंच रही गुढ थाना।

गुढ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बदवार निवासी अंकित पटेल पिता भैयालाल पटेल द्वारा आज गुढ थाना मे एक आवेदन देकर बताया कि बस स्टेण्ड गुढ मे भारतीय स्टेट

बैंक का कियोस्क संचालक रमाकांन्त पटेल द्वारा संचालित किया गया है। जहां आये दिन सर्वर का बहाना बताकर राशि हडपी जाती है। इसी प्रकार सतानंन्द जानकी पटेल का खाता बैक आफ इंडिया मे है मैने दिनांक 29/12/2018 को कियोस्क शाखा से अपने एकाउन्ट की जानकारी लेने पहुचा तथा खाता न० बताया मेरे एकाउन्ट ए टी एम से जानकारी प्राप्त करने के बाद मै घर चला गया दो दिन बाद मै बैक गया व पास बुक इन्टी करवाया तब मुझे जानकारी हुई कि कियोस्क से 2028 रु० निकल चुके है। जबकि कियोस्क से मैने कोई राशि आहरण नही किया है। इस सम्बंध मे जब प्रार्थी कियोस्क संचालक रमाकांन्त पटेल के पास पहुचा व बताया की जिस दिन मैने अपना एकाउन्ट चेक करवाया था उस दिन मेरे खाते से उपरोक्त राशि निकल गई वो कहा गई है। तब कियोस्क संचालक बोला कि जा कर स्टेटमेन्ट ले आओ मै स्टेटमेन्ट भी बैंक से लाया तब वह अपभद्रता करने लगा मैने कहा कि मेरी राशि कही नही गई है आपने स्वंय निकाला है तब वह अनाप शनाप बकने लगा तथा बोला कि जाकर जो करना हो कर लो इसी तरह करूगा। इस बात पर खाता धारक ने गुढ थाना मे आवेदन देकर कियोस्क संचालक से राशि दिलाने व उसके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।