सेंधवा। वरला तहसील के ग्राम बलवाड़ी में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए बलवाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। ग्राम बलवाड़ी के राधा स्वामी भवन के पास सड़क से थोड़ी दूर उनका शव मिला है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है।
वरला थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह के मुताबिक अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या की गई है। बलवाड़ी में ठाकरे समर्थकों में आक्रोष दिखाई दे रहा है। गौरतलब हो कि मनोज ठाकरे बलवाड़ी मंडल अध्यक्ष होकर पूर्व पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी के खास माने जाते थे।