भाजपा खेल सकती है खजुराहो से राजा बुंदेला पर दांव

खजुराहो लोकसभा के भाजपा सांसद हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव जीतकर अब विधायक बन चुके हैं। ऐसे में पार्टी के सामने दो माह बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी की तलाश का काम शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अब पार्टी यहां से फिल्म अभिनेता रह चुके राजा बुंदेला पर दांव लगा सकती है। वे इस इलाके में बीते कई सालों से सक्रिय हैं। उनकी सक्रियता की वजह से ही हर साल कामकला के लिए प्रसिद्व खजुराहो में

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का सफल आयोजन होता है। खास बात यह है कि इस आयोजन से आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलता है। इस आयोजन में दुनिया भर के कलाकार अभिनेता समाजसेवी राजनेता और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉ. भी भाग लेते हैं । खास बात यह है कि राजा बुंदेला बीते दो दशक से पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बुंदेलखंड के लिए अपने फिल्मी कैरियर को भी दांव पर लगा दिया उनका मात्र एक ही सपना है बुंदेलखंड राज्य अलग हो। इसके पीछे उनकी मंशा इलाके को पिछड़ेपन के दंश से मुक्त कराकर विकास की राह में आगे ले जाना है। हालांकि भाजपा उनके पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग से इत्तेफाक नहीं रखती है। गौरतलब है कि राजा बुंदेला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण को लेकर बीते एक दशक से काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि इलाके के युवा गरीबी से परेशान होकर नशे में चला गया है उसे भी रोकना बुंदेलखंड की पहली प्राथमिकता है। युवा बेरोजगारों को रोजगार मिले यह कोशिश लगातार कर रहे हैं।