रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा शांति सुरक्षा विभिन्न सामूहिक सामाजिक सौहार्द आदि विषयों के संबंध में आयोजित की गई सभा संपन्न

सामाजिक समरसता सुरक्षा शांति पूर्ण वातावरण सामाजिक सौहार्द अपराध मुक्त सामाजिक वातावरण के मद्देनजर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी राजेश पांडे ने समस्त थाना सीमा क्षेत्र और रामपुर नगर पंचायत अंतर्गत आने वाली समितियों पार्षदों अध्यक्षों गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय स्वयंसेवी संस्थाओं सहित समस्त थाना सीमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों अराजकता के माहौल को लेकर विस्तृत चर्चा करने के लिए रामपुर नैकिन थाने में सभा आयोजित की गई ।आयोजित सभा में रामपुर नैकिन तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों के अलाव क्षेत्रीय आमजनो को भी आयोजित सभा में आमंत्रित किया गया था जो अनुकरणीय पहल है थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्रीय आम जनमानस को भी अपना पक्ष रखने के लिए मौका दिया जोकि पुलिस के प्रति आम जनमानस मे विश्वास सद्भाव का अलग संदेश देने की कोशिश की गई। जिसकी मंगल भारत राष्ट्रीय पत्रिका भी सम्मान करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानीय अधिकारियों एवं सभी सदस्यों ने एक-एक करके क्षेत्रीय कमियों को गंभीरता से लेते हुए व्यापक चर्चा की गई जिसमें से प्रमुख मुद्दा समाज में सामाजिकता को खोखला कर रहे नशे की समस्या को प्राथमिकता रखते हुए सभी ने एक स्वर में यह माना कि नशा समाज के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जो नशे की गिरफ्त में रहते हैं कई प्रकार के आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। उसके बाद आनंद बिहारी मिश्रा ने अतिक्रमण अम्बुज पांडेय द्वारा इलीगल खनिज अवैध रेत परिवहन एवं उत्खनन अनिल सिंह अधिवक्ता ने बढ़ते क्राइम ग्राफ एवं नशा , अजय मिश्रा ने जाम शहर में होती चोरी की वारदात सहित शहर में अतिक्रमण के चलते होने वाली भीड़ और जाम की समस्या से निजात पाने के संदर्भ में चर्च ना भी जोरों से थी पीपल चौराहे के पास जो रोज जाम एवं अन्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं उस से निजात कैसे पाई जा सके। तहसीलदार बीपी शुक्ला द्वारा सामाजिक परिपेक्ष के संदर्भ में सारगर्भित बातें बताई गई जिसका सभी ने अभिमत किया ।सभा में सबसे ज्यादा चर्चा अतिक्रमण जाम एवं नशे को लेकर छाई रही। सभी उपस्थित मंच आसीन अधिकारियों एवं आम जनों के सुझावों को सुनने के बाद थाना प्रभारी राजेश पांडे ने उपस्थित समूह के समक्ष अपने प्रभावी वक्तव्य मे कहा कि क्षेत्र की सभी विभिन्न सामाजिक समस्याओं का निदान सिर्फ पुलिस डिपार्टमेंट नहीं कर सकता इसके लिए सिस्टम के सभी अंगों को तालमेल बनाकर काम करने से काबू पाया जा सकता है। एक आदर्श समाज के निर्माण में सभी सामाजिक घटकों का महत्वपूर्ण योगदान है ।नशा हमारे देश नहीं विश्व की बड़ी समस्या है इसके लिए एक दृढ़ संकल्प का संदेश समाज में प्रभावशाली मिशन आजादी की तरह चलाने की आवश्यकता है ।नया होने के बावजूद भी अभियान की तरह नशे की समस्या पर संज्ञान लिया गया और रामपुर नैकिन पुलिश की नशा कारोबार की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है और अभी भी जारी है । पखवाड़े के अंदर ही दर्जनों कार्यवाही ड्रग एनडीपीएस कंट्रोल एक्ट के तहत हुई है मेरी अपील है कि किसी भी प्रकार के आपराध को कतई ऐगनोर ना करें उसे छुपाए नही जिससे हमे उसके अगेंस्ट रणनीती पर कार्य करने को जल्दी हो रामपुर पुलिश हर समय आपके साथ खड़ी है।
रामपुर नैकिन थाना में आयोजित इस सभा में क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों आम जनमानस के साथ साथ ग्राम रक्षा समिति एवं सभी जन प्रतिनिधियों स्वयंसेवी संगठनों रामपुर नैकिन की नगर कारोबारियों सहित रामपुर नैकिन थाने के सभी बीट प्रभारी सभा में उपस्थित थे । सभा में मुख्य रूप से उपस्थित तहसीलदार रामपुर नैकिन बीपी शुक्ला थाना प्रभारी रामपुर नैकिन राजेश पांडे उप निरीक्षक जीएस बघेल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिहारी मिश्रा अनिल सिंह अधिवक्ता विनोद मिश्रा अंबुज पांडे अधिवक्ता राकेश द्विवेदी सपाक्स प्रत्याशी विधानसभा चुरहट अजय मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा रामपुर नैकिन सुनील सिंह सीएस वरिष्ठ संविदा कार युवा नेता अनिल पयासी मिश्रा मेडिकल स्टोर सपना गारमेंट्स गुरु कृपा मेडिकल स्टोर के संचालक प्रिंस निगम सहित रामपुर नैकिन थाना स्टाफ अशोक शुक्ला राजेश तिवारी भूपेंद्र बागरी प्रसन्न मिश्रा विवेक सिंह धीरेंद्र शर्मा भगवान सिंह गुर्जर अनिल यादव प्रदीप सेन राजमणि शुक्ल रविकृष्ण तिवारी सभा में उपस्थित थे।

अराजक तत्वों और अराजकता पर सख्त निष्पक्ष कार्यवाही अभियान चलाकर काबिले तारीफ लगाम लगाने में कामयाब साबित हुए हैं और उनकी इस बात का बखूबी समर्थन करते हैं कि सभी समस्याओं का हल पुलिस डिपार्टमेंट नहीं है क्षेत्र में अपराध के क्राइम ग्राफ में काफी गिरावट आई है हम वकालत के पेशे में हैं जिसे हमने स्वयं महसूस किया मैं इसके लिए थाना प्रभारी राजेश पांडे जी का आभार ज्ञापित करते है और शुभकामनाएं है कि आप इसी तरह समाज को समृद्ध सॉक्स अपराध मुक्त वातावरण उपलब्ध कराते रहें।

अनिल सिंह
वरिष्ठ अधिवक्ता
रामपुर नैकिन

नवागत थाना प्रभारी द्वारा नशा और अपराध के कारोबार में प्रभावी कार्यवाही की गई यह सही है लेकिन इसकी जड़ें गहरी होने के चलते दिनोंदिन बढ़ रहा है समाज के सभी तबकों को इसकी बखूबी जानकारी थाना प्रभारी तक उपलब्ध कराई जाए और अतिक्रमण से जूझते शहर के लिए भी एक बार फिर से कार्य करने की जरूरत है और रामपुर नैकिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति का प्रयास काबिले तारीफ है

आनंद बिहारी मिश्रा
भाजपा नेता
पूर्व अध्यक्ष
नगर पंचायत रामपुर नैकिन

अपराध और अवैध उत्खनन परिवहन में गिरावट आई है लेकिन कुछ ग्रामों में अभी भी खनन माफिया का कहर लगातार जारी है पहाड़ से सटे ग्राम जैसे कुड़िया पड़खुरी 588,587, मलदेवा,ममदर,कधवार मे लगातार पत्थर माफिया जंगल माफिया सक्रिय हैं क्षेत्र में चर्चा का विषय जरूर है कि जब से नए प्रभारी आए आपराधिक गतिविधियों में कमी आई है और आम जनमानस की जनभावना क्या है उनको भी अपनी बात कहने का मौका थाना प्रभारी ने दिया इस पहल का हार्दिक स्वागत आभार व्यक्त करता हूं

अंबुज पांडे
युवा समाजसेवी अधिवक्ता
अध्यक्ष
विंध्य पुनरुत्थान संघ