सहकारी बैंक गुढ के एक कर्मचारी की दादा गिरी इतनी बढ़ गई है कि एक किसान पासबुक बनाने आज गया तो वहाँ के कर्मचारी गाली गलौज दे कर भगा दिये।

गुढ।
21/1/019
————–
सहकारी बैंक गुढ के एक कर्मचारी की दादा गिरी इतनी बढ़ गई है कि एक किसान पासबुक बनाने आज गया तो वहाँ के कर्मचारी गाली गलौज दे कर भगा दिये।
———
गुढ़ सहकारी बैंक के मैनेजर और वहाँ पर मैजूद कर्मचारियों की इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि आज एक किसान पासबुक बनाने गया तो उसके साथ गाली गलौज दिए और बोले कि तुम्हारी नही बनाऊंगा पास बुक जो उखड़ना है उखाड़ लो और हमारी सेटिंग मंत्री तक कि है तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते बेचारा किसान लौट आया
तो क्या कमनाथ की सरकार इनको कह के रखी है कि किसानों के साथ ऐसे पेस आओ आखिर इनको डर क्यों नही किसी बात का पता नही कितनो किसानों के साथ ऐसा करते हुए नजर आते होंगे
रीवा वकाई सबसे भष्ट किसान विरोधी अधिकारी किसी जिले में नही होगी यहां पर किसानों की कोई सुनता नही अब देखना होगा कि गुढ़ सहकारी बैंक कर्मचारियो पर क्या कार्यवाही होती है कि नही की फिर सच मे उनकी सेटिंग मंत्री से है
उस किसान का क्या कसूर था कि उसके साथ ऐसा पेस आये पासबुक तो ही बनबाने गया था तो उसको पाबर दिखाने लगे।