जनपद पंचायत रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झलवार, मोहनिया, झाझ, ममदर, बड़खरा 734,739 740 , खड्डी, सतोहरी के भ्रष्टाचारियों को शासन प्रशासन का डर खत्म हो चुका है जिसका जीता जागता सबूत मंगल भारत की रिपोर्ट में मौजूद है ।विगत डेढ़ वर्षो से यहां कार्यरत रामपुर नैकिन जनपद सीईओ प्रभात मिश्रा द्वारा पहले तो काफी सख्ती दिखाई गई फिर उसी सख़्ती का प्रयोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए किया जाने लगा जिसके नतीजतन पूरे जनपद पंचायत के अंतर्गत भ्रष्टाचारियों की एक पूरी गैंग खड़ी हो गई। सीईओ के तानाशाही एवं बर्बरता पूर्वक नियमों की धज्जियां उड़ाने के चलते आम जनमानस की इच्छा शक्ति जवाब दे चुकी है कई ग्राम पंचायतों के शिकायत कर्ताओं ने हमारे सूत्र को बताया कि पंचायतो में व्याप्त तानाशाही का मुकाबला कर रहे थे लेकिन अब हमारा मन निराश है। शिकायतकर्ता अनुज प्रताप सिंह सुनील द्विवेदी विजय तिवारी रामपाल यादव प्रवीण पांडे ने सामूहिक जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां बड़खरा के सरपंच चिंतामणि सोनी सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा अराजक तत्वों से जान से खत्म करवाने की धमकी घेराबंदी करवाई जब हमने इसकी शिकायत रामपुर नैकिन जनपद में सीईओ प्रभात मिश्रा से की तो उन्होंने साफ मानने से इंकार कर दिया उनका कहना था कि बड़खरा ग्राम पंचायत के संबंध में हम कोई भी एक्शन लेने में ”असमर्थ” हैं । सीईओ ने कहा जानते नहीं हो बड़खरा वीआईपी पंचायतों में से एक है जहां हम जैसे अधिकारी वहां जवाब दिए दे रहे तो आप लोग क्या कर लोगे अगर हमारी बातों में विश्वास ना हो तो जाओ चेक कर लो शिकायत करने वालो द्वारा बताया गया कि चिंतामणि सोनी जब से सरपंच बना है पूरी तरह से सचिव के अनुसार मिलीभगत करके काम करवा रहा है और जो निर्माण कार्य कराया गया है एक नंबर की घटिया क्वालिटी का है हमारे ग्राम पंचायत में जो सुदूर सड़क एवं मुक्तिधाम बनवाया है उसे सरपंच सचिव अपने चहेते व्यक्ति के द्वारा काम कराया गया जिसमें भारी अनियमितता राशि का सरेआम बंदरबांट हुआ और मुक्ति धाम की हालत बदतर अनुपयोगी है पीसीसी सड़क कल्वर्ट पुलिया स्वच्छता मिशन के अंतर्गत धांधली रोजगार उन्मूलन रोजगार गारंटी योजना में फर्जी मजदूरी फर्जी मस्टर रोल सुदूर सड़क समतलीकरण इत्यादि नियम विरुद्ध शासकीय व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का भी पुख्ता प्रमाण है लेकिन ”द लॉर्ड ऑफ करप्शन” सीईओ के आशीर्वाद से भस्मासुर जैसे भ्रष्टाचार का तांडव यहां जारी है जो बनाई गई है उसमें भी हैंड ब्रेकिंग और सिर्फ दिखाने के लिए ऊपर सीमेंट का 10 एमएम गिट्टी के साथ परत चढ़ा दिया गया है बाकी बेस में कुछ भी नहीं डाला गया है बड़े-बड़े पत्थरों के ऊपर बालू बिछाकर सिर्फ लीपापोती कर दी गई जो 5 महीने के अंदर ही ध्वस्त हो गई है और अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।इसी तरह ग्राम पंचायत झलवार के सरपंच सचिव रोजगार सहायक द्वारा सुदूर सड़क पीसीसी सड़क निर्माण पुलिया निर्माण समतलीकरण स्वच्छ भारत मिशन की धांधली ग्राम रोजगार गारंटी के तहत फर्जी मजदूरी और फर्जी मस्टर रोल जारी करना और मजदूरों की जगह आधुनिक मशीनरी द्वारा निर्माण करना सहित कई मदों में भारी अनियमितता की गई फिर भी अधिकारियों को जांच करने की फुर्सत नहीं हमें वहां से यही जवाब दिया जाता है कि वहां वीआईपी लोगों की चलती है जांच भी करवा लोगे तो क्या कर लोगे। शिकायतकर्ता राजकुमार सिंह हीरालाल यादव जयपाल यादव अतिबल साहू ने बताया कि यहां के रोजगार सहायक की तानाशाही से पूरे ग्राम पंचायत में विकास अवरुद्ध है और भ्रष्टाचार की सभी हदें हमारे यहां सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पार कर चुके हैं अब लगता है कि जनता जब मैदान में मोर्चा संभालेगी तभी प्रशासन की निद्रा भंग होगी । ग्राम पंचायत ममदर को तो भ्रष्टाचार की राजधानी कहा जा सकता है यहां के रोजगार सहायक और सरपंच की दादागिरी इस कदर है कि यहां के शिकायतकर्ता हर प्रकार से दहशत में जीते हैं ।कई शिकायत कर्ताओं रामू अग्निहोत्री केमला प्रजापति अजीत अग्निहोत्री गिरीश अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि हमारे यहां सबसे ज्यादा दखलअंदाजी रोजगार सहायक और सरपंच द्वारा की जाती है यहां की सरपंच पती आर्मी रिटायर्ड होने के चलते आम जनता को हमेशा बंदूक का धौस दिखाते हैं कि हम 7 खून कर सकते हैं क्योंकि हम देश सेवा किए हैं रोजगार सहायक की बड़े नेताओं से पहुंच के चलते अधिकारी शिकायत दर्ज करने से कतराते हैं और शिकायतकर्ता की गोपनीयता भंग करके शिकायतकर्ता को रोजगार सहायक द्वारा प्रताड़ित किया जाता है कई लोगों ने बताया कि यहां कार्य कराने के लिए दूसरे गांव के मजदूर यहां बुला कर काम कराते हैं हम लोगों को मजदूरी करने को नहीं कहते अगर हम लोग जाते भी हैं तो कहते हैं कि हमें इतना पैसा चाहिए तभी काम पर लगाएंगे जो काम मजदूरों के द्वारा होना चाहिए उन कार्यों को हमारे यहां के सरपंच और रोजगार सहायक द्वारा मशीनरी की माध्यम से कराया जाता है और भुगतान अपने चहेते मजदूरों के खातों में भेजा जाता है यहां अभी अभी निर्माणित कार्य स्टॉप डेम खेत तालाब सुदूर सड़क सार्वजनिक समतलीकरण पंचायत में रखरखाव स्वच्छता अभियान मिशन के अंतर्गत धांधली रोजगार गारंटी योजना में फर्जी मस्टर रोल एवं फर्जी मजदूरों की एंट्री विंध्य विकास प्राधिकरण सहित पंच परमेश्वर योजना से कराए गए कार्यों में जनता के हक के साथ बंदरबांट करते हुए नियमों की अनदेखी की गई है जो निर्माण कार्य हुआ है उसका भौतिक सत्यापन करा दिया जाए तो पूरी पोल खुल जाएगी लेकिन कहते हैं कि जनपद सीईओ प्रभात मिश्रा को हमारे यहां के रोजगार सहायक द्वारा ही लाया गया है जिससे हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को भ्रष्टाचार करने की पूरी आजादी प्रदत्त है। कुड़िया के दिलीप साकेत महिपाल साकेत जगदीश यादव रामजी पांडे शिवलाल साकेत सतीश मिश्रा आदि द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है हमारे यहां पर जो विकास कार्य कराया गया है उसका सिर्फ अंश मात्र भी नहीं मौजूद बचा है हमारे यहां सभी पीसीसी सड़कों में राखड़ का प्रयोग किया गया जिससे सड़कें छह माह के पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं हमारे यहां जो शांति धाम बनवाया गया है उसमें सिर्फ रंग रोदन करके पूरा पैसा डकार लिया गया कई जगह सार्वजनिक समतलीकरण मुरुमी करण के नाम पर फर्जी मास्टर जारी करके राशि का बंदरबांट कागज मे किया गया है जबकि मौजूदा जगह देखने पर ऐसा कोई कार्य नहीं दिखाई देता । सबसे ज्यादा हमारे यहां घोटाला खेत तलाब पीसीसी निर्माण सड़क समतलीकरण पंचायत के रखरखाव व्यय शौचालय निर्माण सुदूर सड़क इत्यादि रोजगार गारंटी योजना के तहत फर्जी मजदूरी एवं फर्जी कार्य का मास्टर जारी करने में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम पंचायत मढा में सरपंच की दबंगई से पंचायत की जनता ग्राम पंचायत में जाने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाती यहां के सचिव और सरपंच मिलकर के इस कदर दहशत का खौफ फैलाए हैं कि बिना कुछ काम कराए ही जबरन लोगों के खाते में मजदूरी की राशि भेज कर जबरन निकला जाता है । शिकायतकर्ता रविराज सिंह ने बताया कि हमारे यहां सभी नियमों की अनदेखी करके कार्य कराया जाता है और शिकायत कर्ताओं के साथ मारपीट की जाती है जिसकी वजह से कई लोग शिकायत वापस ले चुके है हमारे यहां के सरपंच सचिव को जनपद के अधिकारियों द्वारा सलामी की जाती है लगता है कि पूरा जनपद हमारे ग्राम पंचायत में ही मौजूद है सीईओ के काफी करीब बताए जाते हैं यहां भी सुदूर सड़क शांति धाम पीसीसी सड़क निर्माण पुलिया निर्माण रोजगार गारंटी तहत अवैध फर्जी मस्टर फर्जी मज़दूर मजदूरी में भारी सनसनीखेज बंदरबांट हुआ है जो भी निर्माण कार्य कराए गए हैं भौतिक स्तर पर जर्जर हो चुके हैं अगर इनकी सही जांच भौतिक सत्यापन के साथ करा दिया जाए तो हमारे ग्राम पंचायत में शायद जनपद के सबसे बड़े भ्रष्टाचार की पंचायत घोषित होगी हमें भी काफी डराया धमकाया गया लेकिन हमें कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने आश्वासन दिया है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर आपके यहां की हालत नहीं सुधरी तो जनपद का घेराव किया जाएगा। ग्राम पंचायत खड्डी सरपंच सचिव तो सिर्फ नाम मात्र के हैं उनको केवल सील और सिक्के के लिए अधिकार प्राप्त है बाकी सब कार्य गांव के ही बड़े बड़े नेताओं के घर पर संपन्न होता है । ग्राम पंचायत भवन का यहां कोई महत्व ही नहीं है यहां पर सभी बैठक की और ग्राम सभा कुछ चुनिंदा घरों के चउगानो में आयोजित होती है नाम ना उजागर करने की शर्त पर कई ग्रामीणों ने बताया कि यहां हमारे लिए पंचायत मतलब अदालत है जहां बिना जुर्म किए कोई नहीं जाता अदालत में मुजरिम पहुंचते हैं और हाजिरी लगाते हैं इसी तरह हम ग्राम पंचायत अंतर्गत सरपंच सचिव रोजगार सहायक के मुजरिम है सिर्फ पेशी के लिए हमारा महत्व बचा है उसके अलावा हमारे लिए ग्राम पंचायत की कोई जगह नहीं बची है विकास कार्य की बात अब क्या कह दें आप स्वयं हमारे ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों को देख सकते हैं और यहां के ग्रामीणों ने बताया कि आप भी थोड़ा संभलकर कवरेज करिएगा क्योंकि यहां कई मीडिया कर्मियों की रिमांड यहां के सरपंच सचिव रोजगार सहायक के संरक्षक लोग ले चुके हैं हमारी मजबूरी को आप समझ सकते हैं । मंगल भारत राष्ट्रीय पत्रिका की टीम जब खड्डी के निर्माण कार्यों का अवलोकन करने ग्राउंड पर पहुंची तो वहां के ग्रामीणों की दहशत स्पष्ट रूप से समझी और देखी जा रही थी लेकिन ”द डिस्कवरी ऑफ रियलिटीज” नो कंडीशन अप्लाई के मिशन में हमारी टीम सभी रुकावटो से सामना करने के लिए तैयार रहती है और खुलासा पर्दाफाश करके ही हम दम लेते हैं इस ग्राम पंचायत की जानकारी के लिए जनपद में संपर्क किया गया है हाल फिलहाल यहां जो निर्माण कार्य दिखे हैं सभी घटिया स्तर के हैं कोई भी ग्रामीण यह बताने के लिए तैयार नहीं था कि इसका निर्माण कार्य कब हुआ है । ग्राम पंचायत सतोहरी रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत सबसे चर्चित ग्राम पंचायत है यहां के चर्चित और दबंग रोजगार सहायक की मनमानी और तानाशाही से पूरे ग्राम की विकास संरचना में जंग लग चुका है बताया जाता है कि यहां के सरपंच मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं से सीधे जुड़े हुए हैं चाहे कोई भी सरकार रहे इनका प्रभाव हमेशा कायम रहता है हमारे यहां के सरपंच और रोजगार सहायक पुत्र की वजह से हमारे ग्राम की हालत बद से बदतर हो चुकी है हमारे यहां के किसानों की हालत भी मां बेटों की तानाशाही में दफन हो चुकी है यहां के जल उपभोक्ता के सदस्य हैं कुल मिलाकर ग्राम पंचायत के ज्यादातर विभागों में इनकी और इनके परिवार की दखलअंदाजी से ग्राम पंचायत के विकास की परिभाषा ही बदल दी है। अभी अभी के निर्माण कार्य जैसे पीसीसी सड़क शांति धाम कल्वर्ट पुलिया निर्माण वृक्षारोपण खेत तालाब का निर्माण सार्वजनिक समतलीकरण स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि में यहां व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है। इस ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव की दबंगई इस कदर है कि यहां पर निर्माणाधीन कुछ समय पहले की कई कल्वर्ट पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है सुदूर सड़क के नाम पर जो कार्य कराया गया है उसमें आहरित राशि से काफी कम मात्रा में काम हुआ है पीसीसी सड़क निर्माण और स्वच्छ भारत मिशन में भी अपने चहेतों को लाभ दिलाने के लिए सरपंच सचिव द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया है यहां पर बने शांति धाम की हालत शांति धाम जैसी दीखती भी है जो चबूतरा का निर्माण कराया गया है बिल्कुल पूरी तरह से फट चुका है कुल मिलाकर यहां भी जो ग्राम पंचायत में पंच परमेश्वर या मनरेगा के तहत हुए हैं सब में भौतिक स्तर की प्रमाणिकता नहीं है और घटिया निर्माण क्वालिटी पाई गई । ग्राम पंचायत मोहनिया के चर्चित सचिव दिलीप सिंह, सरपंच, रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत कराए गए पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी का मैटेरियल यूज किया गया 20 एमएम गिट्टी की जगह हैंड ब्रेकिंग 40mm गिट्टी डाली गई है साथ ही सीमेंट के साथ में राखड़ का उपयोग किया गया है ।सुदूर सड़क निर्माण के तहत भारी राशि का आहरण किया गया जबकि आहरित राशि से कार्य अंश मात्र भी नहीं हुआ है पहले की डाली हुई मिट्टी को अभी की मिट्टी जारी करके राशि की निकासी की गई है कल्वर्ट पुलिया निर्माण जोकि कई नग हमारे ग्राम पंचायत में हुई है लेकिन सभी 5 महीने के पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है और पूरी पीसीसी सड़क बरसात में ही खत्म हो गई अब तो लगता है जैसे पिछली पंचवर्षीय की जो सड़क बनी होगी वहीं मौजूद है दिलीप सिंह जनपद रामपुर नैकिन के चर्चित और दबंग सचिव में से माने जाते हैं दिल के घर में बड़े राजनीतिक दल की छत्रछाया होने के चलते जनपद के सीईओ स्तर के अधिकारी भी इन के सामने हि नही आते हैं ऐसा कहना है ग्राम पंचायत के निवासियों का। यहां भी शांति धाम निर्माण कराया गया है जिसमें पांच लाख से ऊपर की राशि व्यय की गई है और घटिया क्वालिटी का मटेरियल उपयोग में लाया गया है एक शौचालय की फोटो दिखाकर कई लोगों को स्वच्छ भारत मिशन की राशि का लाभ पहुंचाया गया साथ ही खेत तलाब के निर्माण में चहेतों को लाभ दिया जा रहा है साथ ही साथ यह 2 ग्राम पंचायतों के सचिव हैं जिससे यहां की ग्रामीण जनता हमेशा परेशान रहती है ग्रामीणों की शिकायत है कि हमें हस्ताक्षर के लिए भी इनसे 15 दिन संपर्क करना पड़ता है तब जाकर साइन हस्ताक्षर हो पाते है यहां आकर दिलीप सिंह ने ऐसा घोटाला किया है कि इनके संपत्ति की भी जांच शासन प्रशासन द्वारा कराई जाए क्योंकि जिस हिसाब से इन्होंने राशि की निकासी की है उस स्तर का काम यहां कतई नहीं हुआ है अब तो हमारे ग्राम पंचायत के ग्रामीण लामबंद हो रहे हैं और जल्द ही जन आंदोलन के रूप में ग्रामीणों का गुस्सा फूटेगा।
❓❓❓❓❓❓❓❓❓❓❓❓❓❓
रामपुर नैकिन से सनसनीखेज खुलासा और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश आगे भी लगातार जारी रहेगा आप सभी पाठकों से भी हमारी अपील है कि आप सभी पाठक और हमारी निष्पक्षता को महसूस करने वाले सम्मानीय नागरिकों सम्मानीय प्रशासनिक अधिकारियों वरिष्ठ राजनेताओं सहित निष्पक्षता को सपोर्ट करने वाले पाठकों की राय टिप्पणी हमें हमारी कमी इत्यादि से संबंधित सुझाव जरूर सूचित करें जिससे हम अपनी कमियों को बेहतर तरीके से महसूस करके जन भावना के अनुरूप कार्य करने की दिशा में बढ़ सकें।