रामपुर नैकिन मार्केट में फैली अव्यवस्थाओं पर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन राजेश पाण्डेय का चला डंडा दुकानों के बाहर के अतिक्रमण को भी कराया गया खाली

रामपुर नैकिन नगर पंचायत में फैली अव्यवस्थाओं पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी का चला डंडा मार्केट में खड़े तितर वितर मनमानी वाहनों पर हुई चलानी कार्यवाही
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

विगत 2 दिनों पहले रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा रामपुर नैकिन मार्केट मे फैली अव्यवस्थाओं जाम की परेशानी एवं अन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी द्वारा सभा आयोजित की गई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इससे निजात पाने के लिए कड़े स्तर पर कार्यवाही की जाए उक्त अव्यवस्थाओं पर थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कल रामपुर नैकिन मार्केट में बकायदा लाउडस्पीकर से एलाउंस करा कर नगर वासियों और व्यापारियों को सूचित किया गया था जिसके बाद भी अपील का असर नहीं दिखने के कारण आज रामपुर नैकिन थाना प्रभारी राजेश पांडेय स्वयं अपने दल बल के साथ मार्केट की अव्यवस्था पर कार्यवाही का मोर्चा संभालते दिखे रामपुर नैकिन मार्केट अंतरगत इधर उधर मनमानी खड़े वाहनों से भीड़ और जाम की समस्या निर्मित होती है जिसके लिए बकायदा कई माध्यमों से नगर वासियों को चेताया गया था ।कार्यवाही में रामपुर नैकिन डाक घर के सामने मनमानी ढंग से खड़ी ऑटो टैक्सी चालकों पर चलानी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि एक तरफ तो आम जनता यह कहती है कि यहां अव्यवस्थाओं का हुजूम है और दूसरी तरफ खुद इस अव्यवस्था को पैदा करने में भागीदार बनती हैं ।रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा आयोजित सभा में यह मुद्दा प्रमुख रूप से रखा गया था और उस पर अमल करते हुए हमारे द्वारा पूरे मार्केट में अलाउंस करा कर अव्यवस्था के संबंध में अपील की गई थी लेकिन अपील का असर ना दिखने के चलते प्रस्तावित कार्यवाही जारी है। मार्केट में फैली अव्यवस्थाओं के संबंध में कई दिशा- निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं सबसे ज्यादा जाम टैक्सियों ऑटो का मनमानी खड़ा करने की वजह से सबसे ज्यादा निर्मित होती है हम फिर से अपील करना चाहते हैं कि अव्यवस्थाओं से निपटने के लिए आम नागरिकों का योगदान भी महत्वपूर्ण है और इसमें सभी नगर वासी क्षेत्रवासी अपनी साझेदारी निर्धारित करें वाक्य जितना हम कर सकते हैं करेंगे और कर रहे हैं।

व्यापारियों और नगर वासियों का क्या कहना है
अनिल पयासी अनिल इलेक्ट्रॉनिक राज हार्डवेयर मिश्रा मेडिकल स्टोर पंचमुख प्रेस अशफाक कंप्यूटर संचालकों के द्वारा रामपुर नैकिन थाना प्रभारी के कार्यवाही अभियान की सराहना करते हुए कार्यवाही का स्वागत किया और कहा कि अतिक्रमण और व्यवस्थाओं के संबंध में थाना प्रभारी का कार्यवाही करना बिल्कुल जायज है हालांकि पहले भी ऐसी कार्यवाही या हुई थी लेकिन कुछ दिनों बाद फिर वही हाल हो जाता है।