थाना प्रभारी की मुहिम का दिखा असर ग्राम पंचायत पड़खुरी 588 के ग्रामीणो ने शराब ठेकेदार की खेप और बिक्री बंद कराने की मांग की तहसीलदार सहित थाना प्रभारी को सौंपा जापान

 

 

 

रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़िया ,पड़खुरी 588 मलदेवा ,ममदर कटौली,गोपालपुर मे रामपुर नैकिन के देसी विदेशी शराब के ठेकेदार द्वारा सरेआम कई ग्रामो मे पूर्वक खुल्लम खुल्ला देसी विदेशी शराब की खेप पहुंचा पहुंचा कर गली गली मे बिकबाया जा रहा है जिससे ग्रामों के सामाजिक वातावरण एवं सामूहिक सौहार्द की अस्मिता पर खतरा उत्पन्न रहता है रामपुर नैकिन देसी विदेशी शराब के ठेकेदार अपने कई कर्मचारियों के माध्यम से पूरे रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गांव गली गली मोहल्ले मोहल्ले अपने एजेंटों के माध्यम से समाज में गंदगी फैलाने का कार्य कर रहे हैं जबकि शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार देसी विदेशी कोई भी शराब हो उसकी बिक्री सिर्फ निश्चित जगह और निश्चित लाइसेंसी दुकान में की जा सकती है और कहीं अन्यत्र गोडाउन के अलावा शराब स्टोर नहीं रखा जा सकता। तत्कालीन देसी विदेशी शराब रामपुर नैकिन का ठेका एक ही व्यक्ति को मिला हुआ है जिसके द्वारा लगभग लगभग सभी ग्रामों में शराब की खेप पहुंचाई जाती है जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन छिटपुट कार्यवाही के बाद कुछ दिन बाद फिर वही माहौल हो जाता है क्योंकि ठेकेदारों द्वारा संबंधित विभागों को मोटी रकम परोसी जाती है जिससे इनकी इतनी हिम्मत रहती है कि यह बेरोकटोक ग्रामों में सरेआम शराब की खेप पहुंचाते रहते हैं जिससे क्षेत्र में हो रहे अपराधों की बढ़ोत्तरी लगातार जारी है ।शिकायतकर्ता नितेश तिवारी सुजीत तिवारी विष्णुदेव तिवारी लक्ष्मण पांडे ने बताया कि हमारे गांव में ही अकेले तीन तीन शराब के विक्रेता हैं ग्रामीणो द्वारा कई बार इनकी शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही ना होने से इनका हौसला अवैध शराब की बिक्री के लिए और बुलंद हो चुका है इसलिए आज हमारे द्वारा रामपुर नैकिन के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार बीपी शुक्ला को अवैध शराब की खेप की रोकथाम एवं कार्यवाही के लिए आवेदन शिकायत पत्र सौंपे हैं ठेकेदार और पहुंचाने वाले कर्मचारियों के साथ साथ बेचने वालों पर कठोर एवं जुर्माने के साथ कार्यवाही की मांग हम ग्रामीणों के द्वारा की गई एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन राजेश पांडे को भी शिकायत करके इस संबंध में जानकारी कार्यवाही हेतु प्रेषित किए हैं हम लोगों ने अब यह निश्चय कर लिया है कि कई बार शासन प्रशासन को इस बाबत जानकारी दी गई लेकिन कार्यवाही ना होने से अब हम ग्रामीण लोग स्वयं इसके लिए सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर हैं हमारे ग्राम के वातावरण में लगातार आपराधिक प्रदूषण फैल रहा है एवं समाज पर इसका प्रतिकूल प्रभाव ज्यादा पड़ रहा है अतएव हम लोगों ने यह निश्चय किया है कि अब हमारे ग्राम में जो भी शराब की खेप लेकर आएगा उसको हम लोग पकड़ कर स्वयं थाने लेकर जाएंगे एवं कार्यवाही की मांग की जाएगी और जो हमारे यहां के शराब के विक्रेता हैं उनको भी चेतावनी दे दी जा चुकी है और अगर विक्रेता द्वारा शराब बेची गई तो उसको भी पकड़ कर थाने पहुंचाया जाएगा हमारे ग्राम में राजकुमार साहू राम मणि साहू की पत्नी राम लाल कोल का लड़का एवं छोटे लाल प्रजापति द्वारा शराब बेची जाती है हमने तहसीलदार और रामपुर नैकिन थाना प्रभारी को इनकी नामजद शिकायत पत्र सौपकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की प्रार्थना और मांग किए हैं अब देखते क्या होता है ।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

थाना प्रभारी पर हमें विश्वास है की सामाजिकता के जिहादी शराब विक्रेताओं, ठेकेदार जो प्रमुख सहयोगी है ”कठोर” कार्यवाही करेंगे उनकी प्रेरणा से हमारे अंदर यह भावना जागृत हुई उन्होंने आम जनमानस को को शांति सुरक्षा सभा में बात रखने का मौका दिया उस पर गंभीरता से संज्ञान लिया उसके लिए हम ग्रामीण जन पड़खुरी 588 की तरफ से थाना प्रभारी का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं।

नितेश कुमार तिवारी
शिकायत कर्ता
पड़खुरी 588

शराब के ठेकेदारों द्वारा गांव गांव में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री कराई जाती है । घरों की अर्थव्यवस्था सामाजिकता सौहार्द आपराधिक घटनाएं चोरी डकैती लूट मार इत्यादि में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है हमें शासन-प्रशासन पर पूर्ण भरोसा है कि ठेकेदारों व विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही होगी

सुजीत तिवारी
विष्णु देव तिवारी
अरविंद पांडे
सक्रिय सदस्य एवं ग्रामीण
जनता बोल आंखें खोल
यूनियन अगेंस्ट करप्शन