मंगल भारत श्योपुर .तहसील विजयपुर ग्राम पंचायत
कदवाई के ग्राम धोरेरा मैं बाढ़ पीड़ित आदिवासीयों ने कुंवारी नदी की बाढ़ आने एवं कृषि भूमि की हुई हानी और बार-बार बाढ़ जैसे हालातों से बचाव के लिए उन्होंने जंगल के बीचो बीच एक नई रणसिंह कॉलोनी स्थापित की है सरकार गरीब किसानों की सहायता को दरकिनार करते हुए वन विभाग पूर्ण जोर-तोड से उन बाढ़ पीड़ितों को उस जंगल के बीच में रह रहे आदिवासियों को खदेड़ ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा फिलहाल आदिवासी रणसिंह कॉलोनी को छोड़ने को तैयार नहीं है उन किसान आदिवासियों का कहना है कि नदी की आई बाढ़ से हमारे खेतों की हुई क्षति का सरकार हमारी भरपाई करें जमीन के बदले जमीन चाहिए मगर इन गरीब किसान आदिवासियों की कोई
सुध लेने वाला नहीं है घर से हुए बेघर आदिवासी जंगलों में जीवन यापन कर रहे हैं आज दिनांक 05/09/2021को तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह चौहान जंगल में रह रहे आदिवासियों को प्रति आदिवासी परिवार को 50 किलो अनाज वितरित करने का आश्वासन दिया और कहा तुम्हारी जितनी मदद होगी हम आपकी मदद करेंगे और सभी आदिवासी बंधुओं के समक्ष तहसीलदार महोदय जी ने स्वयं को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाया एवं आदिवासियों को वैक्सीनेशन करवाने को समझाइश दी आदिवासियों ने चौहान जी की बात को समझा और सभी ने कोविड-19 वैक्सीलेशन करवाया.
जिला श्योपुर से पहलवानसिंह धाकड़ की रिपोर्ट