भ्रष्टाचार के आरोपी शिक्षक को बचाने के लिए जिला पंचायत आई आगे.सीधी.

मंगल भारत सीधी। भ्रष्टाचार के आरोपी शिक्षक को बचाने के लिए जिला पंचायत सीधी आई आगे.

करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोपी एवं लोकायुक्त के छापे के दौरान प्राप्त अकूत संपत्ति एवं अवैधानिक संविलियन समाप्त करने के मामले में शासन के निर्देशों के तहत सबूत प्रभावित नहीं होने के उद्देश्य से श्री्र भूपेंद्र पांडे वरिष्ठ अध्यापक की प्रतिनियुक्ति पर सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सीधी के पद पर ली गई सेवा उनके मूल पद वरिष्ठ अध्यापक के पद पर हांयर सेकेंडरी स्कूल अमरवाह मे तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमर बहादुर सिंह के द्वारा वापस कर दी गई थी.

जिसके विरुद्ध  पांडे के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका लगाई गई थी याचिका की सुनवाई अंतिम दौर पर चल रही थी उसी समय जिला पंचायत के अधिकारियों के द्वारा श्री भूपेंद्र पांडे को राहत दिलाने के के उद्देश्य से शासन पक्ष के अधिवक्ता को बदल दिया गया ताकि परोक्ष रूप से शासन को नुकसान पहुंचाया जा कर आरोपी को लाभ पहुंचा जा सके|


उल्लेखनीय है कि प्रकरण क्रमांक wp 23489/2019 की अंतिम सुनवाई 2 सितंबर 2021 को नियति थी लेकिन उसी दिन शासन पक्ष के वकील को जिला पंचायत के द्वारा पृथक कर दिया गया ताकि शासन पक्ष को कमजोर किया जा कर परोक्ष रूप से आरोपी को लाभान्वित किया जा सके.

ऐसी जानकारी है की कई लोगों के द्वारा उक्त संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं होना मोन समर्थन का दयोतक प्रतीत होता है | देखना यह होगा कि नवागत मुख्य कार्य पालन अधिकारी  के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है|