अवैध गौण खनिज परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जप्त कर बम्हनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही.
मंगल भारत सीधी. संजय त्रिपाठी की खास रिपोर्ट .
पुलिस अधीक्षक महोदय एवम अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के निर्देशन व एसडीओपी महोदय चुरहट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी महोदय चुरहट के कुशल नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बम्हनी पवन सिंह द्वारा एक ट्रैक्टर द्वारा अवैध गौण खनिज पत्थर मुरुम परिवहन करने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर सोनालिका ट्रैक्टर क्र. Mp53aa6660 व बिना नम्बरी दो ट्रैक्टर इंडोफोर्म, व न्यू हालैंड को ग्राम ऐंठी में पकड़ा गया
जिनमे से दो ट्रैक्टर के चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए एवम एक आरोपी चालक जो अपना नाम ललवा सिंह पिता बलि सिंह निवासी चकडौर चौकी खड्डि बताया व परिवहन संबंधी कोई कागजात न होने पर तीनो ट्रैक्टरो को मय ट्राली जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 379,414 आईपीसी. व 4/21 खान खनिज अधि. के तहत कार्यवाही की गयी .
कार्यवाही मे उप निरी. पवन सिंह स उनी. राजेंद्र सिंह आर. सुशील, प्रकाश, दिपेन्द्र, विनीत का अहम योगदान रहा ।