माँ झदवा बूढ़ी माता के प्रांगण में व्यापारी संघ चुरहट ने की श्री गणेश जी की स्थापना
चुरहट, पूरे चुरहट में गणेशोत्सव की धूम है और चुरहट के हर मोहल्ले में गणेशा की अलग-अलग तरह की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं. इस बार भी लोग ज्यादातर इकोफ्रेंडली गणेश मूर्ति की स्थापना कर रहे हैं और इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि उनके द्वारा स्थापित की गयी मूर्ति कुछ अलग हो. पूरे जिले में भी गणेशोत्सव की धूम है और यहां लोग गली मोहल्लों और घरो में अलग-अलग गणेश मूर्ति की स्थापना कर रहे हैं और हर गणेश पंडाल में भी अलग-अलग थीम देखने को मिल रहे हैं. चुरहट में व्यापारी संघ द्वारा श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना मां झदवा महारानी के प्रांगण में की गई है आपको बता दें चुरहट नगर के व्यापारियों के द्वारा एक जुलूस के माध्यम से बैंड बाजे एवं आतिशबाजी के साथ श्री गणेश जी की स्थापना की गई जिसमें व्यापारियों के द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें नगर के सैकड़ों व्यापारी एवं युवा कोविड-19 का पालन करते हुए शामिल हुए जिसमें मुख्य रुप से अनुसुइया प्रसाद सोनी व्यापारी संघ के संरक्षक ,उमेश गुप्ता एडवोकेट व्यापारी संघ अध्यक्ष, बसंत लाल गुप्ता व्यापारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ,संजय सिंह संजू धनंजय दास गुप्ता जगजीवन लाल गुप्ता रमाकांत गुप्ता अखिलेश सोनी भैया सोनी राजेश पटेल चाचू दिलीप गुप्ता बाल्मिक प्रसाद सोनी अशोक सोनी,बलराम पांडेय जितेंद्र गुप्ता बड़े नीलमणि गिरी विनोद गुप्ता सूरज नामदेव विवेक जयसवाल रामकुमार सिंह राम लखन तिवारी, रामजी गुप्ता रवि गुप्ता अनिल गुप्ता प्रकाश गुप्ता रामचंद्र गुप्ता विनय सोनी रिंकू शेर बहादुर सेन रिंकू गुप्ता राजेश गुप्ता आशीष केवट हरि शंकर पांडे अंजनी लाल गुप्ता दीपू सुदामा देवकी प्रसाद गुप्ता राजेंद्र पटेल बाल्मी गुप्ता आदि भारी संख्या में युवा व्यापारी एवं नगरवासी शामिल हुए
अपने गांव शहर की खबरों के लिए संपर्क करें से 79993 98695