शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खड्डी में चुरहट विधायक के मुख्य आतिथ्य में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सम्पन्न

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खड्डी में चुरहट विधायक के मुख्य आतिथ्य में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सम्पन्न

रामपुर नैकिन,आजादी के 75वे क़ स्वाधीनता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने को लेकर खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन 23 अप्रैल को शासकीय हाई स्कूल खड्डी के प्रांगण में चुरहट विधायक सरतेन्दु तिवारी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ प्रशांत तिवारी द्वारा माल्यार्पण करके किया गया आयोजन विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी
राजस्व एसपी मिश्रा रहें ,आपको बता दें कि सीधी कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई जे गुप्ता के मार्गदर्शन में सरकार की मंशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के ढांचे को प्रभावी ढंग से मजबूत बनाने एवं गांव के दूरस्थ या दुर्गम क्षेत्र के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया इस मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के सरकारी

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों का दिया गया इसके अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध रही साथ ही मेडिसिन विभाग सर्जरी विभाग स्त्री रोग चर्म रोग कुष्ठ रोग हड्डी रोग नेत्र रोग शिशु RBSK मैं 0 से 18 वर्ष से बालक बालिकाओं का निशुल्क परीक्षण एवं उपचार किया गया एवं निशुल्क विकलांगता जिला बोर्ड के द्वारा उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया,

आपको बता दें कि इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में व्यवस्था ऐसी अनुकूल रही कि ओपीडी की संख्या 1546 रही जो आज तक की दर्ज किए जाने वाली ओपीडी की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया साथ ही पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रशांत तिवारी ने किया इस कार्यक्रम के दौरान हजारों की तादाद में लाभार्थी उपस्थित रहे

इस सफलतम कार्यक्रम के लिए चुरहट विधायक सत्येंद्र तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रशांत तिवारी समेत सभी स्टाफ को धन्यवाद देते हुए प्रोत्साहित किया आने वाले समय में रामपुर नैकिन में स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी खुशखबरी आने के आसार भी दिख रहे हैं इस

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव प्रकाश मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चुरहट शिव शंकर शुक्ला तहसीलदार रामपुर नैकिन सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे