चुरहट विधायक सरतेन्दु तिवारी के अथक प्रयासों से वर्षो से खराब चल रही मोहनिया से नगर पंचायत की सड़क कार्य चालू,

चुरहट विधायक सरतेन्दु तिवारी के अथक प्रयासों से वर्षो से खराब चल रही मोहनिया से नगर पंचायत की सड़क कार्य चालू,

सीधी ब्यूरो मयंक गुप्ता की रिपोर्ट

चुरहट, दशको से खराब चली आ रही नगर परिषद चुरहट की सड़क अब चुरहट विधायक सत्येंद्र तिवारी के अथक प्रयास से बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है आपको बता देंगी बुधवार को शाम को ठेकेदारों इंजीनियर एवं अन्य सड़क की रूपरेखा बनाने के लिए पहुंचे लोगों के साथ विधायक सत्येंद्र तिवारी खुद पहुंचे और सड़क का मुआयना किया बताया जा रहा है कि गुरुवार से ही सर्रा की तरफ से रोड निर्माण का

कार्य चालू हो गया है देर से ही भले लेकिन सड़क के काम चालू होने से लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है, लेकिन विरोधियों भी इस काम को लेकर चुनावी स्टंट खेलना शुरू कर चुके हैं विरोधियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि चुनाव के चलते इस रोड का काम चालू करवाया गया है ज्ञात हो कि पिछली बार भी रोड का काम चालू होने के बाद भी

विपक्षी पार्टियों द्वारा इसके विरोध में रोड का काम रुकवा दिया गया था अब देखना यह है कि रोड का काम कब तक कंप्लीट होगा और कब चुरहट के नगर वासियों को धूल संबंधी होने वाली बीमारियों से कब तक निजात मिल पाएगा हालांकि इस बारे में विधायक जी से बात करने पर यह बताया गया कि पहले चरण में रोड का पहली लेयर का निर्माण होगा उसके बाद दूसरी लेयर में पीसीसी रोड नगर परिषद के

अंतर्गत थाने से लेकर 17 तक पीसीसी रोड ही बनाई जाएगी जिसकी लंबाई साडे 8 मीटर की होगी इस दौरान मुख्य रूप से विधायक सरतेन्दु तिवारी,संजय तिवारी,मंडल अध्यक्ष रजनीश शुक्ला, चेतमणि सोनी,कृष्ण बहादुर सिंह बब्बू कक्का, नरेंद्र पांडेय ‘दद्दन”,सूर्यभान पटेल,पुरुषोत्तम दास गुप्ता,अखिलेश पांडेय,युवा मोर्चा भाजयुमो चुरहट राजेश पटेल,सतीश सोनी भाजयुमो महामंत्री,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित आमजनमानस उपस्थित रहा!