अमरनाथ गुफा के ऊपर होगा हवाई सर्वे, बाढ़ के रास्ते से हटाए जाएंगे टेंट.
अमरनाथ गुफा के नजदीक शुक्रवार शाम हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्यों को लेकर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए। उपराज्यपाल ने गुफा के ऊपर की तरफ हवाई सर्वे करने का निर्देश दिया है ताकि देखा जा सके कि कोई और ऐसी झील वगैरह तो नहीं है, जो खतरा बन सके। इसके अलावा फ्लैश फ्लड के संभावित रास्ते में आने वाले टेंटों को शिफ्ट करने को भी कहा गया है। बादल फटने की घटना के बाद लापता लोगों की तलाश का काम जारी है। चट्टानें काटने के लिए मशीनों का भी इंतजाम किया जा रहा है। अमरनाथ यात्रा हादसे में अभी तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस हादसे में घायल करीब 65 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सेना, बीएसएफ, आईटबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। हालात की समीक्षा और बचाव कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्रीनगर में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में थल सेना, पुलिस, वायुसेना और नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
24 घंटों में 18,257 नए मामले, 42 मौतें, एक्टिव केस की संख्या सवा लाख के पार
भारत में पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 18,257 नए मामले सामने आए है और इससे 42 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस समय 1,28,690 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 4।22% है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,553 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के ताजे मामले पिछले दिन के मुकाबले थोड़ा कम हैं। इससे पहले शनिवार को देश में कोविड-19 के 18,840 मामले दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 42 मौतें दर्ज की गईं हैं। जिससे आधिकारिक तौर पर कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 5,25,428 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 14,553 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिससे रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है।
पीएम पद से इस्तीफा देते ही ‘बेरोजगार’ हुए बोरिस जॉनसन, ढूंढ रहे ‘काम’!
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद ब्लैकपूल स्थित मोम संग्रहालय ने एक बड़ा फैसला किया है। उनके इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद ही संग्रहालय ने उनकी मोम की प्रतिमा को म्यूजियम से हटा दिया है। अब उनकी इस प्रतिमा को मैडम तुसाद ने लंकाशायर में रोड किनारे एक जॉब सीकिंग सेंटर के बाहर लगा दिया है। मैडम तुसाद ने खुद भी इस बात की पुष्टि की है। म्यूजियम का कहना है कि अब बोरिस पीएम नहीं हैं, ऐसे में उनकी मूर्ति हटाई गई है। लंकाशायर में बोरिस की मोम की प्रतिमा को वैकेंसी लिखे एक बोर्ड के सामने रखा गया है और यह दशार्ने की कोशिश की गई है कि बोरिस काम की तलाश में हैं। बता दें कि बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते वक्त कहा था कि, “मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि मैं दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी छोड़ने के लिए कितना दुखी हूं।”
कांग्रेस को लग सकता है झटका, 3 मौजूदा और 3 पूर्व सांसद टीएमसी के संपर्क में
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के तीन मौजूदा लोकसभा सदस्य और तीन पूर्व राज्यसभा सदस्य तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेतृत्व के संपर्क में हैं और वे ममता बनर्जी नीत पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं, हालांकि, पार्टी को अभी इस मामले में निर्णय लेना है। उन्होंने बताया कि एक सांसद उत्तर भारत और एक दक्षिण भारत से हैं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टीएमसी के करीबी सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को विश्वास है कि कुछ विपक्षी विधायक यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करेंगे और उन्हें (सिन्हा) राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के 220 से अधिक विधायकों का समर्थन मिलेगा। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के बाहर पार्टी का विस्तार करने के लिए टीएमसी ने मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी में हाल में शामिल होने वाले मुकुल संगमा, क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद और बाबुल सुप्रियो को प्रवक्ता नियुक्त किया है।