रामपुर नैकिन। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवम

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर में उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन के एन सी सी कैडेटों ने एन सी सी अधिकारी के के श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वच्छता अभियान के तहत नगर की प्रसिद्ध एवं प्राचीन बूढ़ी माता मंदिर परिसर की साफ सफाई की । बूढ़ी माता मंदिर परिसर में उपस्थित धर्मप्रेमी नगरवासियों द्वारा कैडेटों के स्वच्छता अभियान की मुक्त कंठ से सराहना की गई । विद्यालय के कैडेट विद्यालय से एक रैली के रूप में वार्ड क्रमांक 4 , 11, 12, 13, एवं 14 से होते हुए महात्मा गांधी अमर रहें , लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें , भारत माता की जय , हम सबका एक ही नारा , साफ सुथरा नगर हमारा आदि गगन भेदी नारों से नगर वासियों को स्वच्छता की प्रेरणा देने के साथ स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की याद दिलाई ।

इस अवसर में विद्यालय के प्राचार्य के डी तिवारी , वरिष्ठ शिक्षक आर के सिंह , डॉ संजय श्रीवास्तव , अरविंद पाण्डेय , रवि तिवारी , ओंकार द्विवेदी आदि के साथ काफी तादाद कैडेटों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।