मंगल भारत सीधी.जहा प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा सभी परिवहन विभाग के अधिकारियों को समस्त परिवहन मैं लगे यात्री बसों में नियम बद्ध तरीके से किराए नामे की सूची लगाने के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी भी सीधी जिले का परिवहन विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है.

विभाग के कारनामे सामने आने से यात्रियों का कहना है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिससे यात्री को काफी समस्या का सामना करना पड़ा पीड़िता बुटान पांडे द्वारा बताया गया कि कि आज मैं रीवा से सीधी आने वाली बस तिवारी ट्रैवल्स बस क्रमांक0999 मैं बैठकर चुरहट आ रही थी बस परिचालक द्वारा मुझसे एक व्यक्ति का किराया ₹200 की दर से लिया गया जो कि निर्धारित किराए से काफी ज्यादा था जब मैंने परिचालक से बोला कि मुझसे ज्यादा किराया लिया भी दिया है .

मुझे सीट भी नहीं उपलब्ध कराई गई है मेरे साथ मेरा छोटा बच्चा है मुझे काफी समस्या हो रही है मुझे सीट प्रदान की जाए तो परिचालक द्वारा मुझसे अभद्रता पूर्ण बात करते हुए बीच रास्ते में ही उतार दिया गया पीछे से आ रही दूसरी बस से मैं चुरहट आई यह समस्या से काफी दुखी होकर मैं थाने में आवेदन के माध्यम से प्रशासन को जानकारी देना चाहती हूं कि अगर इस तरह की समस्याएं बनी रहेंगी तो आम जनमानस कैसे यात्रा कर पाएगा.
प्रार्थी द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर क्या कार्यवाही होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जिस तरह की समस्याओं से सीधी जिले के आमजन जूझ रहे हैं जो काफी दुखदाई है.