मुन्ना लाल माझी सहकारी समिति के अध्यक्ष पत्रकार वार्ता में अपनी व्यथा बताते हुए.

मामला रामपुर नैकिन नगर पंचायत स्थित शासकीय मुर्तला तालाब का है जो की अपर कलेक्टर सीधी के आदेशानुसार मछली पालन के लिए 10 वर्षों पट्टे पर दिया गया था दिनांक 12.7.2012से 30.62020. तक दिया गया था और तालाब का पट्टा समाप्त होने के पहले नगर पालिका अधिकारी को मुन्नालाल अध्यक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया था नगर पंचायत सीएमओ को चार बार आवेदन दिये गया उसके बाद कलेक्टर सीधी जनसुनवाई को भी 3आवेदन दिए गए मछली पालन अधिकारी सीधी द्वारा नगर पंचायत रामपुर नैकिन को प्रस्ताव भी भेजा गया मगर नगर पंचायत द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया और आलोक सिंह मुन्ना लाल माझी को नगर पंचायत बुलाकर कहे कि सीएम हेल्पलाइन कटवा दो हम कुछ भी नहीं सुनना चाहते है तुम्हें जहां जाना हो तो जाओ
तालाब हमारा है
नगर परिषद अध्यक्ष आर आई आलोक सिंह सीएमओ नगर पंचायत की सांठगांठ के कारण
समिति के 26 सदस्यों का पेट पर्दा के लिए भटक रहे हैं इनका जीवन मछली पालकर करते है हम सभी सदस्य कलेक्टर सीधी से करवट अनुरोध है कि गरीब मछुआरों पर दया करके शासन के आदेशानुसार तालाब गरीब मछुआरों को दिलवाया जाए जिससे इनका जीवन यापन चलता रहे