मोहनिया टनल के पास हुआ सडक हादसा,45 वर्षिय व्यक्ति हुआ दुर्घटना का शिकार.
सीधी चुरहट जिले के मोहनिया घाटी मे बनी टनल के समीप एक भीषण सडक हादसे मे शिव कुमार पटेल पिता प्रयाग दत्त पटेल दुर्घटना का शिकार हो गया है। जहा नहर के पास जाकर डिवाइडर से टकरा गया जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।