चीन को खून के आंसू रुला रहा कोरोना! दवा-बेड के लिए हाहाकार

चीन को खून के आंसू रुला रहा कोरोना! दवा-बेड के लिए हाहाकार.

चीन में एक बार फिर से कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। चीन में कोरोना वायरस का इस बार ऐसा भयंकर विस्फोट हुआ है कि अस्पतालों में लाशें बिछनी शुरू हो गई हैं, दवा के लिए हाहाकार मच गया है और करोड़ों लोगों की जान आफत में है। जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद चीन में कोरोना ने ऐसी तबाही मचाई है कि इसका खौफनामक मंजर अभी से ही दिखने लगा है। अनुमान जताया गया है इस बार चीन में कोरोना से 20 लाख से अधिक लोगों की मौत होगी, जबकि 23 करोड़ से अधिक आबादी इससे संक्रमित हो सकती है। हालांकि, चीन ने आधिकारिक तौर पर सोमवार तक कोरोना से केवल 5,237 मौतों की पुष्टि की है। चीन में कोरोना संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि मेडिकल स्टोर्स में दवा मिलना भी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं, अस्पतालों में इलाज के लिए भीड़ उमड़ रही है और लोगों को अपनी बारी के लिए लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ रहा है। चीन में कोरोना के विस्फोट की वजह से सर्दी और फ्लू की दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। इतना ही नहीं, अस्पतालों में बढ़ते कोरोना मरीज की वजह से बेड की किल्लत होने लगी है और दवा की भी कमी हो गई है। कोरोना जांच के लिए भी लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। कोरोना मरीज अब दम तोड़ने लगे हैं और इसकी संख्या ने चीन के लोगों को और डरा दिया है।

ट्विटर सीईओ का पद छोड़ेंगे एलन मस्क, पोल में हार के बाद लिया फैसला
एलन मस्क के सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने के बाद से ही उथलपुथल जारी है। छंटनी, बदलाव और फिर सब्सक्रिप्शन फीस के बाद अब मस्क ने एक पोल के जरिये खुद के सीईओ पद से हटने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर कराए पोल में ज्यादातर यूजर्स ने उनके सीईओ पद से हटने के पक्ष में वोट किया है, जिसके बाद में इस जिम्मेदारी से मुक्त होने की बात सोच रहा हूं। इससे पहले मस्क ने ट्विटर पर ही यूजर के बीच एक पोल कराया था, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें इस कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए। इस पोल में बड़ी संख्या में यूजर्स ने हिस्सा लिया और 58 फीसदी यूजर ने हां में जवाब दिया। यानी ज्यादातर लोग मस्क के सीईओ पद छोड़ने के पक्ष में थे। 42 फीसदी यूजर का मानना था कि मस्क को अभी सीईओ का पद संभाले रखना चाहिए। फिलहाल पोल में हारने के बाद मस्क ने भी कहा है कि अब वे ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ देंगे। मस्क ने कहा, मुझे जैसे ही कोई ऐसा मिल जाएगा जो ट्विटर के सीईओ का काम ठीक से संभाल लेगा, मैं यह पद छोड़ दूंगा। अब बहुत हो गया, इस जिम्मेदारी को छोड़ने का वक्त आ गया है। इसके बाद मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का काम देखूंगा।

प्रस्तावित डेवलपमेंट प्लान में मथुरा के बांके बिहारी मंदिर से न हो कोई छेड़छाड़: हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा स्थित ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज मंदिर के प्रस्तावित डेवलपमेंट प्लान पर सुनवाई करते हुए कहा कि मूल मंदिर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। साथ ही बिहारी जी मंदिर की पूजा अर्चना में लगे सेवायतों के मंदिर प्रबंधन में भी शासन का किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा। कोर्ट ने कहा कि मंदिर के आसपास की जो जमीन, क्षेत्र के विकास के लिए खरीदी जाएगी, वह जमीन ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज के ही नाम से रहेगी। यह आदेश चीफ जस्टिस राजेश बिंदल एवं जस्टिस जेजे मुनीर की खंडपीठ ने याची अनंत शर्मा तथा कई अन्य सूचीबद्ध याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पारित किया। हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में विकास के लिए एक प्लान पेश किया। पूर्व जज की ओर से दी गई रिपोर्ट में मंदिर में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने तथा मंदिर के आसपास के 5 एकड़ एरिया को विकसित करने की योजना दी गई है।

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, ऐसे नई कार खरीदने पर नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस
अगर आपके पास कोई ऐसी पुरानी कार है, जिसके 15 साल पूरे हो चुके हैं तो आप उसे स्क्रैप कराकर नई कार खरीदने पर एक लाख रुपए से भी ज्यादा बचा सकते हैं। राष्ट्रीय वाहन स्क्रैप नीति के अनुसार, 15 साल पुराने वाहन अगर फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं तो उन्हें स्क्रैप किया जाएगा। अगस्त 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय वाहन स्क्रैप नीति की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस नीति से आम जनता को लाभ होगा। उन्होंने कहा था कि ‘पुराने वाहन को स्क्रैप करने पर प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसे उन्हें नया वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी यानी उनके नए वाहन का रजिस्ट्रेशन फ्री में होगा। इसके साथ ही उन्हें रोड टैक्स में भी छूट दी जाएगी।’ बता दें कि पुराने और अनफिट वाहनों के मालिकों को स्क्रैप कीमत मिलेगी, जो उनके द्वारा खरीदे जाने वाले नए वाहन की एक्स-शोरूम कीमत के 4% से 6% के बराबर होगी।