विंध्य गौरव अवार्ड 2022 का कार्यक्रम हुआ संपन्न. महाराष्ट्र.

मंगल भारत महाराष्ट्र. विंध्य गौरव अवार्ड का कार्यक्रम विगत कई वर्षों से देश के कई प्रदेशों में हो रहा है.

विंध्य गौरव अवार्ड कार्यक्रम विगत दिनांक महाराष्ट्र मैं संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु जी महाराज मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा के विधायक नारायण त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य होता है कि उस क्षेत्र के लोग इन बड़े महानगरों में आकर संघर्ष करके अपना एक अलग मुकाम हासिल करते हैं ऐसा ही एक मुकाम प्रदेश के सीधी जिले के बड़खरा 740 ग्राम पंचायत के सीमांचल मिश्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सीमांचल मिश्रा कई वर्ष पहले मुंबई काम धंधे की तलाश में आए हुए थे .
काम धंधे से हटकर उन्होंने स्वयं का व्यापार करना उचित समझा इसके लिए उन्होंने अपने मार्ग दर्शकों से दिशा निर्देश लेकर पैथोलॉजी का कार्य संचालित किया उनके अथक प्रयासों से उनका यह कार्य सफल हुआ जिसको लेकर आज उनको यह पुरस्कार पाकर सम्मान हासिल किया.
वही छोटे से गांव परसवार वृजेद् तिवारी उर्फ राजन भैया एक टैक्सी चालक के रूम में मुंबई आए और संघर्ष करते हुए फिल्मी दुनिया तक कदम रखा जो अपने आप में एक गर्व का विषय है.
इस कार्यक्रम में विंध्य के कई जाने-माने चेहरे उपस्थित रहे जो मुंबई में रहकर अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए लगन के साथ कार्य कर रहे हैं. सोनांचल मिश्रा,राजन तिवारी.संजय तिवारी आदि कई बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहा.