वायरल ऑडियो ने खोली जंगल महकमें की पोल…

भोपाल/मंगल भारत। मप्र वन विभाग में अफसर भी जानवरों

की तरह लड़ते रहते हैं। अफसरों की आपसी लड़ाई का ऑडियो कई बार वायरल हो चुका है। वर्तमान में एक और ऑडियो वायरल हो रहा है। जिससे वन विभाग के अफसरों की पोल खोल दी है। वर्तमान में एक रेंजर और एसडीओ की बातचीत मयार्दाओं को पार कर गई है। इस ऑडियो में रेंजर पीयूष प्रसाद चौधरी अपने भीकनगांव के एसडीओ (फारेस्ट) दिनेश वास्कले को आग लगाने जैसे धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि जंगल महकमे में ऑडियो वायरल करने का एक सिलसिला चल पड़ा है। पिछले दिनों बैतूल में एक रेंजर सुनील जैन ने सीसीएफ एके सिंह को धमकाने जैसा ऑडियो वायरल हुआ था। इस मामले का पटाक्षेप होने से पहले अब खरगोन वन मंडल से एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में रेंजर पीयूष प्रसाद चौधरी अपने भीकनगांव के एसडीओ (फारेस्ट) दिनेश वास्कले को आग लगाने जैसे धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।

रेंजर ने एसडीओ को धमकाया
जानकारी के अनुसार इस इस ऑडियो को लेकर वास्कले ने अपने डीएफओ प्रशांत सिंह को लिखित शिकायत भी कर दी है। खरगोन वन मंडल के भीकनगांव वन मंडलाधिकारी दिनेश वास्कले और उनके अधीनस्थ तितरान्या रेंजर पीयूष प्रसाद चौधरी के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो 6 दिसंबर को वायरल हुआ। दरअसल भीकनगांव एसडीओ दिनेश वास्कले की पदस्थापना एक महीने ही हुई हैं। पदस्थापना के बाद से एसडीओ वास्कले तितरान्या रेंज में दो बार क्षेत्र भ्रमण करने पहुंचे। दोनों ही बार निरीक्षण के दौरान रेंजर गैरहाजिर रहे। निरीक्षण के दौरान ही उन्हें जानकारी मिली कि वे महीने में 20 दिन इंदौर में रहते हैं। इसी बात को लेकर एसडीओ रेंजर ने चौधरी को एक पत्र लिखा पत्र मिलने के बाद ही रेंजर ने मोबाइल फोन पर एसडीओ को धमकाया।